Advertisement
Advertisement
TRENDING TAGS :
मिजिल्स रुबैला अभियान: DM के तेवर सख्त, कई स्कूलों पर गिर सकती है गाज
राजधानी में मिजिल्स रुबैला अभियान के संबंध में गुरुवार को टास्क फोर्स की दूसरी बैठक हुई । बैठक जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में हुई।बैठक में 26 नवंबर से प्रारंभ होने वाले मीजल्स रूबेला अभियान की समीक्षा की गई।
लखनऊ : एसएमओ एनपीएसपी डॉ. सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि 102 स्कूल अभी भी ऐसे हैं जो अपने यहां पढ़ने वाले छात्रों की सूचना नहीं दे रहे हैं, इस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी दिखाते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर मुकेश सिंह को निर्देश किया कि 102 स्कूलों को तुरंत नोटिस दिया जाए और 1 सप्ताह के अंदर इनकी मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें ......पल्स पोलियो अभियान के टीकाकरण को आई डोज में पी- 2 वायरस, मचा हड़कम्प
9 महीने से 15 साल तक के हर बच्चे को लगना है टीका
बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि लखनऊ में 1755062 बच्चों का लक्ष्य रखा गया है, जिन्हें एमआर वैक्सीन का टीकाकरण दिया जाना है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि पहले 2 सप्ताह स्कूल में तथा उसके बाद के 2 सप्ताह समुदाय में आंगनबाड़ी केंद्रों, प्राइमरी स्कूलों, पंचायत घरों तथा सत्र स्थलों पर एमआर वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि 9 माह से 15 वर्ष के प्रत्येक बच्चे को यह टीका लगाया जाएगा। जिन बच्चों को पहले यह टीका लग चुका है उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। । यह एक एडिशनल डोज है जो सभी बच्चों को दिया जाना है।
यह भी पढ़ें ......विश्व पोलियो दिवसः जानें ‘दो बूंद जिन्दगी’ के बारें में
आदेश की अनदेखी करने पर जारी होगी चार्जशीट
जिला अधिकारी ने बताया कि अभियान के तहत लखनऊ में 5292 स्कूल है जिसमें 1922 सरकारी तथा 3370 निजी स्कूल है। डॉ. सुरभि त्रिपाठी ने बताया कि 1611 स्कूलों में पेरेंट्स टीचर मीटिंग हो चुकी है किंतु रेडक्रॉस, अलीगंज में नोडल ट्रेनिंग तथा पेरेंट्स टीचर मीटिंग अभी नहीं हुई है। इस पर जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज की अधीक्षिका को चार्जशीट जारी करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अभियान समाप्ति के बाद जहां भी 95 फीसदी से कम कवरेज होगा उन्हें चार्जशीट देकर टरमिनेट करने का आदेश दे दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें ......विश्व पोलियो दिवस: इस लड़की के संघर्ष की दास्तां कर देगी भावुक
उन्होंने सभी स्वास्थ शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 27 नवंबर तक माइक्रो प्लान तथा स्कूलों की सूची बना लें। सभी स्कूलों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें तथा पेरेंट्स टीचर मीटिंग की रोजाना की प्रगति से अवगत कराएं। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में डॉक्टर संदीप शाही, जिला विद्यालय निरीक्षक, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकार के साथ ही सभी टीकाकरण की इकाइयों के प्रभारी भी मौजूद थे।
Next Story
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!