मदर्स डे पर जेल मंत्री का गिफ्ट, महिला बंदियों से बच्चों का हुआ मिलाप

By
Published on: 9 May 2016 11:16 PM IST
मदर्स डे पर जेल मंत्री का गिफ्ट, महिला बंदियों से बच्चों का हुआ मिलाप
X

लखनऊ : यूपी के जेल मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने मदर्स डे के मौके पर सोमवार को बच्चों को अनमोल तोहफा दिया। इस मौके पर नारी बंदी निकेतन, लखनऊ में पहली बार 'मिलाप' कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें महिला बंदियों को उनके बच्चों से मुलाकात कराई गई जो राजधानी के शेल्टर होम (आश्रय गृह) में रहते हैं।

दीप प्रज्वलित करते जेल मंत्री रामू अहलुवालिया दीप प्रज्वलित करते जेल मंत्री रामू अहलुवालिया

महिला बंदियों का किया गया सम्मान

-यह कार्यक्रम मेरी पहचान संस्था (एनजीओ) ने आयोजित किया था।

-जेल मंत्री रामूवालिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

-रामूवालिया ने अच्छे आचरण वाली महिला बंदियों को सम्मानित भी किया।

mother-and-child

बच्चों ने मां को भेंट की पेंटिंग

-इस मौके पर बच्चों ने अपनी मां को स्वंय से बनाई गई पेंटिंग भेंट की।

-बच्चों में अपनी मां से मिलने को लेकर उत्साह दिखा तो माताएं भी अपने बच्चों को देख भावुक हो गईं।

-माताओं ने भी बच्चों को गिफ्ट दिए।

milaap-mother-and-children

1 / 1
Your Score0/ 1

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!