TRENDING TAGS :
ISIS आतंकी अबु जैद को कोर्ट ने 4 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा
लखनऊ: मुंबई हवाईअड्डे से गिरफ्तार आतंकी अबु जैद को मंगलवार को उत्तर प्रदेश का आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर पहुंचा। यहां आतंकी को न्यायालय में पेश किया गया, और न्यायालय ने उसे चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
बीते शनिवार रात आजमगढ़ जिले के गंभीरपुर थाना के पश्चिम मोहल्ला छाऊका निवासी संदिग्ध आईएसआईएस आंतकी अबु जैद को उप्र एटीएस ने मुंबई पुलिस की मदद से मुंबई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था। उसे मुंबई से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर मंगलवार को लखनऊ के संबंधित न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने उसे चार दिवसीय पुलिस हिरासत में दे दिया।
उप्र एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि आतंकी अबु जैद से एटीएस टीम हिरासत के दौरान गहन पूछताछ करेगी, और इसके अतिरिक्त विभिन्न राज्यों की टीमें भी आतंकी से पूछताछ करेंगी।
गिरफ्तार आतंकी के खिलाफ गोमतीनगर स्थित एटीएस थाने पर कई मामले दर्ज हैं।
--आईएएनएस
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!