TRENDING TAGS :
अपने मंत्री के खिलाफ अपशब्द बोले तो हुए निलम्बित
आशुतोष टंडन के खिलाफ अशब्दों का इस्तेमाल करने वाले एस0एस0पी0जी0 मण्डलीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अरविन्द सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से अटैच किया गया है।
लखनऊ: एक सरकारी डाक्टर को बदजुबानी इतनी मंहगी पड़ी कि उन्हे निलम्बित होना पड़ा। फिलहाल उन्हे महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्व किया गया है। बताया गया है कि अपने मंत्री आशुतोष टंडन के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले एस0एस0पी0जी0 मण्डलीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 अरविन्द सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक कार्यालय से अटैच किया गया है।
यह भी पढ़ें...लम्बित केसों की शीघ्र सुनवाई के लिए उसी कोर्ट में दी जाए अर्जीः हाईकोर्ट
यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव वी0 हेकाली झिमोमी ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि डॉ0 सिंह द्वारा मंत्री जी के विरूद्ध अपशब्दों का प्रयोग किया गया था और राज्य सरकार के बारे में आपत्तिजनक बातें की गई थीं। उन्होंने बताया कि डॉ0 सिंह से मण्डलीय अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक एस0एस0पी0जी मण्डलीय चिकित्सालय, वाराणसी द्वारा लिखित स्पष्टीकरण मांँगा गया था।
यह भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट: किसी को भी धौंस दिखाने और संस्था को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!