TRENDING TAGS :
शहरी विकास मंत्रालय ने एनएमआरसी को जारी किए 687.62 करोड
एनएमआरसी के नोएडा ग्रेटरनोएडा मेट्रो विस्तार के लिए सोमवार को शहरी विकास मंत्रालय ने 687.62 करोड़ रुपए जारी कर दिए है। इस रकम से मेट्रो के काम में तेजी आएगी। वहीं, कारिडोर को निर्माणाधीन 220/132 केवी उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ती के लिए मंगलवार को एक बैठक नोएडा प्राधिकरण में की जाएगी। बैठक में सेक्टर-148 में निर्माणाधीन 220/132 उपकेंद्र से करि
नोएडा: एनएमआरसी के नोएडा ग्रेटरनोएडा मेट्रो विस्तार के लिए सोमवार को शहरी विकास मंत्रालय ने 687.62 करोड़ रुपए जारी कर दिए है। इस रकम से मेट्रो के काम में तेजी आएगी। वहीं, कारिडोर को निर्माणाधीन 220/132 केवी उपकेंद्र से बिजली की आपूर्ती के लिए मंगलवार को एक बैठक नोएडा प्राधिकरण में की जाएगी। बैठक में सेक्टर-148 में निर्माणाधीन 220/132 उपकेंद्र से करिडोर को बिजली पहुंचाने की प्रगति रिपोर्ट। पीवीएनएल दरा मीटर कक्ष निर्माण की प्रगति के साथ एनएमआरसी को विद्युत संयोजन करने की प्रगति को लेकर बैठक होगी।
गौरतलब है कि एनएमआरसी की बोर्ड बैठक में राज्य सरकार के साथ केंद्र की 5० फीसदी भागीदारी से यह तय हो गया था कि जल्द शहरी विकास मंत्रालय द्वारा अंशदान की रकम जारी होगी। जिससे नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट में अब तेजी आने की उम्मीद थी। वहीं 19 फरवरी को सचिव शहरी एंव आवासन मंत्रालय भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच अनुबन्ध हस्ताक्षर होकर प्राप्त हो गए थे। जिसके चलते अब एनएमआरसी में केंद्र सरकार की 50 फीसदी हिस्सेदारी सुनिश्चित हो गई है।
इसके साथ ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार द्बारा 970करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी। जिसमें प्रोजेक्ट की कुल लागत 5503करोड़ की। ऐसे में सोमवार को शहरी विकास मंत्रालय ने 687.62 करोड़ अंशदान की राशि एनएमआरसी को जारी कर दी।इसके साथ ही एनएमआरसी को 505० प्रतिशत भारत सरकार तथा 50 प्रतिशत यूपी सरकार की सहभागिता वाली जॉइंट वेंचर कंपनी बनाए जाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!