जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, गलत रिपोर्ट देने पर मांगा स्पष्टीकरण

डीएम सुशील कुमार पटेल एवं अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह बुधवार को मड़िहान तहसील अंतर्गत कई गेहूं क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले किसान सेवा सहकारी समिति जमुई बाजार के पीसीएफ में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।

Ashiki
Published on: 22 April 2020 10:34 PM IST
जिलाधिकारी ने गेहूं क्रय केंद्र का किया औचक निरीक्षण, गलत रिपोर्ट देने पर मांगा स्पष्टीकरण
X

मीरजापुर: डीएम सुशील कुमार पटेल एवं अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह बुधवार को मड़िहान तहसील अंतर्गत कई गेहूं क्रय केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले किसान सेवा सहकारी समिति जमुई बाजार के पीसीएफ में गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जहां पर केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी तक कुल 736 कुंटल गेहूं क्रय किया गया है। केंद्र पर उपस्थित किसान राम ललित सिंह निवासी जमुई ने बताया कि उसमें हमारा बुधवार को दो ट्रैक्टर ट्राली से गेहूं लाया गया है। जिसका वजन कराया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: चीन में फिर शुरू हुआ कोरोना का कहर, वुहान के बाद हार्बिन बना नया केंद्र

डीएम ने गेहूं बेचने वाले कृषक शिवकुमारी देवी पत्नी गोपाल सिंह से बात कर जानकारी ली। उसके बाद लालापुर राजगढ़ में नेफेड द्वारा संभावित गेहूं क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जहां पर केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि अभी तक कुल 190 कुंतल गेहूं क्रय किया गया है। जबकि जिला प्रबंधक द्वारा अपने रिपोर्ट में अधिक खरीद दिखाया गया है। जिस पर डीएम द्वारा नाराजगी दिखाते द्वारा जिला प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में मचा हड़कंप, 71 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटीन

डीएम द्वारा इसके पीसीएफ द्वारा संचालित दादरा हिनौता क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। जहां पर 378 कुंतल गेहूं क्रय बताया गया केंद्र प्रभारी द्वारा बोरा न होने की जानकारी पर तत्काल बोरा पहुंचाने का निर्देश जिला प्रबंधक पीसीएफ को दिया गया। उसके बाद राजगढ़ बाजार में क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। जहां पर बताया गया कि अब तक कुल 1350 कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है। मौके पर धौरहां निवासी अवधेश कुमार कृषक ने बताया कि उनके द्वारा 20 कुंतल गेहूं लाया गया है। डीएम ने सभी प्रभारियों को निर्देशित किया कि बारिश से बचाव के पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। किसानों को तीन दिन में भुगतान भी किया जाए।

इसके बाद ब्लॉक राजगढ़ में भुसा बैंक कम्युनिटी किचन का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ अजीत त्रिपाठी जिला प्रबंधक पीसीएफ उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे

ये भी पढ़ें: यूपी में मंत्री से लेकर सांसद-विधायक तक कोरोना का कहर, सभी किए गए क्वारंटाइन

अमेरिकी हेल्थ चीफ का दावा: आने वाला है फ्लू का सीजन, कोरोना का दूसरा दौर और भी होगा भयावह

रामायण में वनवास के दौरान कहां-कहां रुके थे श्रीराम, जिसका आज भी मिलता है प्रमाण

Ashiki

Ashiki

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!