TRENDING TAGS :
Mirzapur News: 2 SDM ने UPSC परीक्षा पास कर बनाया इतिहास, सौम्या मिश्रा की 18वीं तो हेमंत मिश्रा की 13 वीं रैंक
Mirzapur UPSC Topper: मिर्जापुर की दो SDM सौम्या मिश्रा और हेमंत मिश्रा ने UPSC परीक्षा में शानदार सफलता पाकर रचा इतिहास। सौम्या ने हासिल की 18वीं और हेमंत ने 13वीं रैंक, दोनों बने IAS अधिकारी।
Mirzapur UPSC Topper
Mirzapur UPSC Topper: मिर्जापुर के दो एसडीएम ने यूपीएससी परीक्षा को क्रैक कर जिले के लिए एक इतिहास बना दिए है । एसडीएम पद पर कार्यरत सौम्या मिश्र ने जहां 18वीं रैंक प्राप्त किया है वही अंडर ट्रेनिंग रहे हेमंत मिश्रा ने 13 वीं रैंक प्राप्त किया है । सौम्या मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चौथे प्रयास में उनको सफलता मिली है। सिविल परीक्षा की तैयारी करने वाले प्रतियोगी परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए गलतियों को पहचानिए और फिर से सुधार करते हुए तैयारी में जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी ।
दोनों अधिकारी बने IAS
यूपीएससी की परीक्षा में 18वीं रैंक प्राप्त करने वाली मड़िहान में एसडीएम पद पर तैनात इस सौम्या मिश्रा ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने प्रोफेसर, सीनियर्स, माता पिता और मीरजापुर की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को दिया । बताया कि इंटरव्यू की तैयारी के लिए जिलाधिकारी ने उनको छुट्टी देकर विशेष तैयारी करने का मौका दिया जिसमें उनका यह सफलता मिली है प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को टिप्स देते हुए कहा कि असफलता से निराश नहीं होना चाहिए गलतियों को पहचानते हुए, उनको दूर करें और फिर से जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी।
बताया कि चौथे अटेम्प्ट में उनका यह सफलता मिली है पीसीएस बनने के बाद भी लगातार वह प्रयास करती रही और IAS बन गई। दिल्ली में पढ़ाई करने वाली सौम्या के पिता सरकारी विद्यालय में लेक्चरर है और माता गृहणी है। उन्नाव जनपद के रहने वाली सौम्या मिश्रा दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी। माता गृहणी है,वही इनकी छोटी बहन ने भी यूपीएससी में 272 में रैंक हासिल की है। वह अपने माता के साथ मिर्जापुर में रहकर एसडीएम मड़िहान के पद पर तैनात हैं।