Mirzapur News: बोलेरो लूट और हत्याकांड का खुलासा, घटना को अंजाम देने में शामिल थे तीन बाल अपचारी

Mirzapur News: र्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र निवासी बोलेरो मलिक प्रमोद गुप्ता के सनसनी खेत हत्याकांड और बोलेरो लूट का पुलिस ने खुलासा किया है ।

Brijendra Dubey
Published on: 16 April 2025 6:07 PM IST
Mirzapur News: बोलेरो लूट और हत्याकांड का खुलासा, घटना को अंजाम देने में शामिल थे तीन बाल अपचारी
X

बोलेरो लूट और हत्याकांड का खुलासा   (photo: social media )

Mirzapur News: बोलेरो मालिक की हत्या कर बोलेरो लूटकांड के सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, तीन बाल अपचारी सहित चार को किया गिरफ्तार। फिल्मी दुनियां से प्रेरित होकर धनवान बनने के लिए रची थी हत्या और लूटकांड की साजिश आला कत्ल चाकू और बोलेरो को किया बरामद । बीते 14 अप्रैल को लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में मिला था बोलेरो मालिक प्रमोद गुप्ता का नर कंकाल, पड़री थाना क्षेत्र के कम्हारी गांव के प्रमोद गुप्ता की विदाई कराने के लिए बुक कराए थे बोलेरो । अपर पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा।

जानिए क्या है पूरा मामला

मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र निवासी बोलेरो मलिक प्रमोद गुप्ता के सनसनी खेत हत्याकांड और बोलेरो लूट का पुलिस ने खुलासा किया है । बीते 10 अप्रैल को विदाई कराने के लिए तीन किशोरों ने बोलेरो बुक कराया । लालगंज थाना क्षेत्र के बहुती जंगल में ले जाकर प्रमोद कुमार को शराब पिलाई और जब वह नशे में हो गया तो चाकू से गले को काटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में छुपा दिया । बोलोरो लेकर वह संत नगर थाना क्षेत्र स्थित दीपक कुमार के पास पहुंचे, जहां पर इस पूरी साजिश को रचने वाला दीपक कुमार उनके खून के धब्बे पड़े कपड़े को उतरवाकर दूसरे कपड़े पहनवाया।

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ने खुलासा करते हुए बताया कि तीनों किशोर युवकों ने वेब सीरीज को देखकर जल्दी धनवान बनने के लिए इस हत्या और लूट कांड को अंजाम दिया था । इस कांड में मुख्य साजिशकर्ता दीपक कुमार है, जिसके पास से बोलेरो के अंदर बिछे मैट और साउंड सिस्टम को बरामद किया गया है । बोलेरो को बेचने का भी प्रयास इनके द्वारा किया गया और उसमें सफल न होने पर बोलेरो को जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया गया था । हत्या में शामिल आला कत्ल चाकू और बोलेरो को बरामद करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, मिर्जापुर की वेबसीरीज के कालीन भैया के नाम से जाना जाता है एक बाल अपचारी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story