TRENDING TAGS :
Mirzapur News: बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड कंपनी करेगी 400 करोड रुपए का निवेश, रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में बड़ा कदम
Mirzapur News: बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड कंपनी 100 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने जा रही है। सोलर पार्क बनाने के लिए कंपनी कुल 400 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।
mirzapur news
Mirzapur News: बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड कंपनी मिर्जापुर में 100 मेगावाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगाएगी। इसके लिए कंपनी 400 करोड़ रुपये का मिर्जापुर में निवेश करेगी। प्लांट के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना से जिले के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और ग्रामीण इलाके में भरपूर बिजली मिलेगी। परियोजना से उत्पादित बिजली को ग्रिड से जोड़ा जाएगा। ग्रिड से जोड़ने के बाद बिजली राज्य सरकार को दिया जाएगा।
रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में बड़ा कदम
यूपी के मिर्जापुर जनपद में बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड कंपनी 100 मेगावाट के सोलर पावर प्लांट लगाने जा रही है। सोलर पार्क बनाने के लिए कंपनी कुल 400 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए 200 हेक्टेयर जमीन की तलाश भी शुरू कर दी गई है। जमीन के लिए बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड कंपनी के सीईओ अनिल कुमार ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मुलाकात की है। पावर प्लांट लगने से नौजवानों को रोजगार और इलाके लोगों को बिजली मिलेगा। बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड कंपनी के सीईओ अनील कुमार ने बतायाकि नेशनल हाइड्रो पावर कार्पोरेशन ऑफ इंडिया और यूपी नेडा का जॉइंट वेंचर है।
मिनिस्ट्री ऑफ न्यू रीन्यूएबल एनर्जी की तरफ से 55 सोलर पार्क थे, उसमें से पार्टिसिपेट करके तीन पार्क लिया गया है जिसमें एक मिर्जापुर 100 मेगावाट का सोलर प्लांट है। इसके लिए जमीन अधिग्रहण करनी है। यूपी नेडा 200 हेक्टेयर जमीन मिर्जापुर जिला प्रशासन और यूपी सरकार से उपलब्ध कराएगा। इसी को लेकर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से मिला गया है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र जमीन उपलब्ध कराएंगे। 100 मेगावाट का प्रोजेक्ट है, पावर ग्रिड में इसकी सप्लाई की जाएगी 132 केवी कनेक्टिविटी निश्चित कर ली गई है। बुंदेलखंड सौर ऊर्जा लिमिटेड कंपनी परियोजना के अन्य अधिकारी अरुण सिंह महाप्रबंधक, बृजेश शर्मा उप महाप्रबंधक, आकाश सेठ वरि प्रबंधक, एवं पंकज तिवारी प्रबंधक-परियोजना भी इस मीटिंग में उपलब्ध रहे।