Mirzapur News: शराब के विवाद में हुई हत्या, 24 घंटे में युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

Mirzapur News: शव गांव के 30 वर्षीय शंकर का था, मृतक की पत्नी गीता ने पति के साथ मारपीट कर हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए दो भाइयों के खिलाफ नामजद तहरीर दी ।

Brijendra Dubey
Published on: 28 April 2025 5:06 PM IST
X

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक मामला सामने आया जहाँ शराब के विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर युवक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में बंद पड़े ईंट भट्टे पर मिले शव के मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सगे भाइयों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया। एसपी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि मामूली विवाद के बाद मारपीट में युवक की मौत हो गई थी।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना क्षेत्र के भोरमार माफी गांव में बंद पड़े ईंट भट्टे पर कल सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस ने पहुंचकर शव की शिनाख्त आसपास के ग्रामीणों के द्वारा कराई। शव गांव के 30 वर्षीय शंकर का था, मृतक की पत्नी गीता ने पति के साथ मारपीट कर हत्या किये जाने की आशंका जताते हुए दो भाइयों के खिलाफ नामजद तहरीर दी ।


गिरफ्तार कर पूछताछ की

तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो सगे भाइयों छोटू और रविन्द्र को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें दोनों अभियुक्तों ने बताया कि शाम को क्रिकेट मैदान में बच्चों के क्रिकेट मैच को देखने के दौरान शंकर ने उनसे शराब पिलाने के लिए कहा जिस पर उन्होंने उसे मना कर दिया, इस बात को लेकर उनके बीच कहा सुनी और हाथपाई हुई । रात में शराब के नशे में पहुंचकर शंकर ने उनके घर के सामने उनको गालियां देने लगा, जिस पर दोनों भाइयों ने पकड़ कर उसे मारते हुए बंद पड़े भट्टे पर ले आए, जहां उसके सिर पर ईंट से प्रहार किया जिससे वह गिर पड़ा । उसको बेहोश समझ कर दोनों भाई आकर अपने घर पर सो गए। सुबह पता चला कि उसकी मौत हो गई है ।

अपर पुलिस अधीक्षक नक्सली ने खुलासा करते हुए बताया कि खून में सने कपड़े और पत्थर को बरामद कर हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को पुलिस जेल भेज रही है ।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story