Mirzapur News: मिर्जापुर में सड़क हादसा: मासूम समेत महिला की मौत, चक्काजाम

Mirzapur News: इलाज कराने जा रहे परिवार की बाइक को डीजल टैंकर ने मारी टक्कर, महिला और मासूम की मौत, घायल पति का इलाज जारी, आक्रोश में लोगों ने किया चक्काजाम।

Brijendra Dubey
Published on: 27 Sept 2025 4:16 PM IST
Road accident in Mirzapur: Innocent woman killed, traffic jam
X

मिर्जापुर में सड़क हादसा: मासूम समेत महिला की मौत, चक्काजाम (Photo- Newstrack)

Mirzapur News: मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया। कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र के बरौंधा कचार पुलिस चौकी के पास पेट्रोल से भरे टैंकर ने एक बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला और मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद के कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र के बरौधा कचार पुलिस चौकी के पास पेट्रोल से भरे टैंकर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें एक महिला तथा उसके बच्चे की मृत्यु हो गयी। जिसमें मीरा देवी पत्नी विनोद कुमार हरिजन (35) निवासी बसैता थाना मड़िहान और निधि (18 माह) की दर्दनाक मौत हो गई।

घायल विनोद हरिजन का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। दरअसल विनोद हरिजन अपने पत्नी मीरा और भतीजी निधि के साथ बाइक से इलाज कराने हॉस्पिटल आ रहे थे, शहर के बरौधा कचार के पास तेल से भरी टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें मीरा और भतीजी निधि की घटनास्थल पर मौत हो गई।

घटना की होते ही वहां के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और लोगों ने चक्काजाम कर दिया। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर परिवारीजनों को समझाया बुझाया गया तथा मृतका तथा उसके बच्चे के शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।मृतक के परिवार से तहरीर प्राप्त कर अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!