TRENDING TAGS :
Mirzapur News: ऑनलाइन गेम में हो गया था कर्जदार, कर्ज से निजात पाने के लिए दिया लूट की घटना को अंजाम, जानिए पूरा मामला
Mirzapur News: ऑन लाइन गेम में काफी रुपए के हार जाने और कर्ज से निजात पाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका मास्टर माइंड पेट्रोल पंप का एकाउंटेंट निकला ।
Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में पेट्रोल पंप लूट कांड का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर है। पेट्रोल पंप का एकाउंटेंट निकला मास्टर माइंड । ऑन लाइन गेम में काफी रुपए के हार जाने और कर्ज से निजात पाने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था जिसका मास्टर माइंड पेट्रोल पंप का एकाउंटेंट निकला ।
लूट में शामिल लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी थी जिसमें मास्टर माइंड एकाउंटेंट भी गिरफ्तार हो गया । मौके से तमंचा, कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल तथा लूट के 4 लाख में से 2 लाख 23 हजार 589 रुपया बरामद किया गया है। 135000 लुटेरे लूट के अगले दिन ऑन लाइन गेम में हार गए थे ।
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि यह घटना एक चैलेंज था जिसको हमारी टीम ने जल्द ही खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया । 48 घंटे में इस लूट का खुलासा करने वाले पुलिस कर्मियों को पेट्रोल पंप के स्वामी द्वारा सम्मानित भी किया गया।
जानिए क्या है पूरा मामला
लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा फीलिंग स्टेशन पर सोमवार एक दिसम्बर की भोर में मोटरसाइकिल से आए 2 बदमाशों ने तमंचा दिखाकर कैश काउण्टर से 4 लाख से अधिक की लूट को अंजाम दिया था। घटना के बाद तत्काल हरकत में आई पुलिस, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने फील्ड यूनिट व लालगंज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया था।
लुटेरों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली थी। घटना का खुलासा करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में एसओजी, सर्विलांस व थाना लालगंज की संयुक्त पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन व मुखबीर के सुचना के आधार पर बुधवार को संयुक्त टीम ने लालगंज थाना क्षेत्र के चितांग मोड़ आर्मी कम्पाउण्ड के पास से घेर लिया । गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया गया ।
पुलिस टीम ने जवाबी कार्यवाही में दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी, घायल बदमाशों को इलाज के लिए मण्डलीय चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी स्थिति सामान्य है। पुलिस मुठभेड़ में लूट को अंजाम देने वाले विशाल बिन्द उर्फ रंगीलाल पुत्र शोभा बिन्द निवासी राजपुर आमघाट थाना पड़री व नीलय सरकार उर्फ बंगाली दादा पुत्र निर्मल सरकार निवासी बाइरगाजी नादिया पश्चिम बंगाल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। देहात कोतवाली क्षेत्र के देवापुर पचवल गाँव में शातिर लुटेरा रह रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने पत्रकार वार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि ऑन लाइन गेम में काफी रुपए हराने और कर्ज में होने पर लूट की योजना बनाई गई । पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले एकाउंटेंट ने लूट की साजिश रची थी । उसे पता था कि शनिवार और रविवार को कैश बैंक में जमा नहीं होता । इस घटना के पहले भी इनके द्वारा दो दिन पहले लूट का प्रयास किया गया था पर सफल नहीं हुए थे।
आरोपियों के पास से पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 1 तमंचा 302 बोर डबल बैरल 3 जिन्दा कारतूस व 1 खोखा कारतूस तथा 1 अवैध तमंचा 12 बोर व 1 मिस कारतूस, 1 कटारी अवैध चाकू, लूट का धनराशि में से 2 लाख 23 हजार 589 रुपया नगद, एक होन्डा साइन मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया।