×

Mirzapur News: पेट्रोल पंप को हथियार के दम पर बदमाशों ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस

Mirzapur News: एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित किया है। एसपी अभिनंदन ने कहा घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा।

Brijendra Dubey
Published on: 2 Dec 2024 12:40 PM IST
Mirzapur News: पेट्रोल पंप को हथियार के दम पर बदमाशों ने लूटा, जांच में जुटी पुलिस
X

पेट्रोल पंप को हथियार के दम पर बदमाशों ने किया लुट   (photo: social media )

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बस्तरा मोड़ पर स्थित पेट्रोल पंप को असलहा के बल पर लूट लिया गया। लुट की वारदात को आज भोर में करीब 4 बजे हथियार से लैस बदमाशों ने अंजाम दिया। बदमाश करीब 4 लाख रुपया लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस थाना मौके पर एसपी दल बल के साथ पहुंचे। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित किया है। एसपी अभिनंदन ने कहा घटना का जल्द अनावरण किया जाएगा।

जानिए क्या है पूरा मामला

यूपी के मिर्जापुर जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पम्प पर दो बदमाशों ने तमंचा के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पेट्रोल पम्प कैश काउण्टर पर रखे कैश को समेट कर बाइक से फरार हो गये। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अन्य पुलिस उच्चाधिकारी एवं लालगंज पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया । एसपी अभिनंदन ने बताया घटना का सीसीटीवी फुटेज तथा मोटरसाइकिल से आने व जाने के रूट का फुटेज प्राप्त कर लिया गया है ।

मामला दर्ज किया जा रहा है। घटना के शीघ्र अनावरण के लिए कई टीमों का गठन किया गया है । इन्ही दोनों आरोपियों द्वारा इस प्रेट्रोल पम्प के मालिक के भदोही औराई स्थित पेट्रोल पम्प पर भी लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया था। मिर्जापुर में पहले भी दिनदहाड़े लुट की घटना को अंजाम दिया था। कैश वैन लुट कांड की घटना का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया। कैश वैन लुट कांड में अभी तक केवल एक बदमाश को बिहार से गिरफ्तार किया गया है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story