Mirzapur पुलिस ने 20 लाख का नशीला सिरप किया बरामद

Mirzapur: डीसीएम ट्रक से 8374 शीशी सिरप जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार, मालिक फरार

Brijendra Dubey
Published on: 27 Aug 2025 7:12 PM IST
Mirzapur Police Seized 20 Lakh Worth Intoxicating Syrup
X

Mirzapur Police Seized 20 Lakh Worth Intoxicating Syrup (image from Social Media))

Mirzapur: पुलिस को मिली सफलता, डीसीएम ट्रक में लदे नशीला सिरप 'ONREX' की 70 पेटी से 8374 शीशी किया बरामद । मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में चुनार थाना के चक गंभीरा चौकी क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मिली सफलता। एसपी नक्सल ने पत्रकार वार्ता कर किया खुलासा। बताया कि वाराणसी से नशीला सिरप मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था, डीसीएम ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया जबकि मालिक फरार हो गया। पकड़े गए सिरप की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

जानिए क्या है पूरा मामला

मीरजापुर पुलिस को मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर चुनार थाना की पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही थी । चक गंभीरा चौकी क्षेत्र में एक भूसा लदे डीसीएम ट्रक को रोक कर जब चेक किया गया तो ट्रक के अंदर नशीला सिरप 'ONREX' की 8374 शीशी को 70 पेटियों में छुपा कर रखा गया था। एसपी नक्सल ने खुलासा करते हुए बताया की वाराणसी जनपद से डीसीएम के अंदर छुपा कर इस नशीले सिरप की बड़ी खेप को मध्य प्रदेश के मंडला जनपद में ले जाया जा रहा था, ट्रक के ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर यह जानकारी मिली है कि इस सिरप को नशे के रूप में वहां बहुतायात में लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है । डीसीएम का मालिक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है, बरामद सिरप की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!