TRENDING TAGS :
Mirzapur News: तेज रफ़्तार गिट्टी लदी ट्रक एम्बुलेंस गाड़ी पर पलटी, चार लोगों की दर्दनाक मौत, दो का इलाज जारी
Mirzapur News: सोनभद्र से गर्भवती महिला को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था, तभी ट्रक पलटने से यह हादसा हुआ।
Mirzapur Road Accident (photo: social media )
Mirzapur News: तेज रफ्तार गिट्टी लदी ट्रक एंबुलेंस पर पलट गई, जिससे एंबुलेंस गिट्टी के मलबे के नीचे दब गई। इस हादसे में एंबुलेंस सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल थी। दो अन्य घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। क्रेन की मदद से एंबुलेंस में फंसे सभी मृतकों को बाहर निकाला गया। सोनभद्र से गर्भवती महिला को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया जा रहा था, तभी ट्रक पलटने से यह हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। यह घटना अहरौरा थाना क्षेत्र के हनुमान घाटी में हुई, जहां ट्रक ने पीछे से एंबुलेंस को टक्कर मारी।
भीषण एक्सीडेंट में 4 लोगों की दर्दनाक मौत
यूपी के मिर्जापुर जनपद के अहरौरा थाना इलाके के हनुमान घाटी के पास ट्रक व एम्बुलेंस के मध्य टक्कर हो गयी । गिट्टी के मलबे में दबने से एंबुलेंस सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस व तहसील चुनार के लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजवाया गया। जहां डाक्टरों ने सुरज बली खरवार 27, हीरावती देवी पत्नी कैशल खरवार 25 निवासी कनहरा थाना ओबरा जनपद सोनभद्र, मातली देवी 40 पत्नी जगवन्त निवासी कोठी पियार थाना जुगैल, रामू को मृत घोषित कर दिया गया तथा कौशल कुमार खरवार व भंडारी शर्मा पुत्र गोपाल निवासी सन्तनगर गुरमा थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र का इलाज चल रहा है ।
4 लोगों की मौत
घटनास्थल पर पहुंचे राजेश कुमार वर्मा उपजिलाधिकारी चुनार ने कहा," गति लड़ी ट्रक से एंबुलेंस दब गई। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई है, दो घायलों का इलाज चल रहा है," सभी मृतकों के शव को अहरौरा पुलिस कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।