TRENDING TAGS :
जिनके दम पर हिट हुआ राहुल का रोड शो, उन्हीं के साथ इस तरह बदसलूकी ?
फोटो जर्नलिस्ट से बदसूलकी करते सुरक्षाकर्मी
लखनऊ: आज का अखबार तो सभी ने पढ़ा होगा, राहुल गांधी का लखनऊ में शो हिट रहा। तस्वीरें भी आप लोगों ने देख ही ली होंगी। लेकिन इन तस्वीरों को आप तक पहुंचाने वाले फोटोजर्नलिस्ट के साथ कैसा व्यवहार होता है, आप में से किसी ने नहीं देखा होगा। ऐसा नहीं है कि ऐसा पहली बार हुआ है। आए दिन मीडियाकर्मियों के साथ ऐसा होता रहता है। लेकिन क्या फर्क पड़ता है, क्योंकि ये इतना जरूरी नहीं है।
नेताओं के लिए रोड शो का मतलब सिर्फ गाड़ियों पर लदकर हाथ हिलाना होता है, लेकिन उस गाड़ी का दौड़कर पीछा करना इतना आसान नहीं होता। नेता जी का सम्मान कम नहीं होना चाहिए। चाहे एक फोटो जर्नलिस्ट का आत्मसम्मान चकनाचूर हो जाए। मीडिया को चौथा स्तम्भ कहा जाता है, लेकिन आये दिन इस स्तम्भ को सड़कों और चौराहों पर टूटते देखा जाता है।
क्या है पूरा मामला
हुआ यूं कि शुक्रवार को राहुल गांधी का काफिला नदवा कॉलेज पंहुचा। वहां राहुल गांधी की गाड़ी अंदर चली ग, लेकिन मीडियाकर्मियों को बाहर ही रोक दिया गया। जब फोटो की अनुमति मिली तो सभी मीडियाकर्मी दौड़ कर अंदर जाने लगे, क्योंकि राहुल गांधी की गाड़ी गेट से काफी दूर थी। अंदर जाते समय दो गेट थे, जिसमें से मीडियाकर्मी अंदर जा रहे थे। तभी एक अखबार के फोटो जर्नलिस्ट मोहम्मद मुकीद दूसरे गेट से दाखिल हुए। उनके वहां से घुसते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ कर उनसे अभद्रता शुरू कर दी। इसका विरोध मीडियाकर्मियों ने किया, लेकिन उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!