TRENDING TAGS :
UP News: माफियाओं को सताने लगा एनकाउंटर का डर, थाने में खुद कर रहे आत्मसमर्पण
UP News: पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित वर्मा नाम का शख्स पिछले करीब छह महीने से फरार चल रहा था। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि, यह अपराधियों में पुलिस के डर का नतीजा है कि वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
UP News: योगी राज में माफियाओं के हांथ पांव फूलने लगे हैं। उन्हें अब एनकाउंटर का डर सताने लगा है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक लूट को अंजाम देने वाला अभियुक्त गले में एक तख्ती लटकाकर थाने में आत्मसमर्पण करने पहुंचा। तख्ती पर लिखा था कि, "मैं आत्मसमर्पण करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो।" पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि अंकित वर्मा नाम का शख्स पिछले करीब छह महीने से फरार चल रहा था। सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि, यह अपराधियों में पुलिस के डर का नतीजा है कि वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं।
Also Read
सरेंडर करने आया हूं मुझे गोली मत मारो
पिछले छह महीने से वांछित चल रहा अंकित वर्मा ने तख्ती लटकाकर छपिया थाने पहुंचा। इस दौरान वह चिल्लाकर कह रहा था कि मैं सरेंडर करने आया हूं, मुझे गोली मत मारो। उसके तख्ती में भी यही संदेश लिखा था।
मंदूक की नोक बाइक, पर्स और मोबाइल फोन को लूट लिया था
पीड़ित महुली खोरी गांव निवासी अमरजीत चौनहान ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि 20 तारीख वह बाइक पर कॉलेज से घर लौट रहा था। पिपराही पुल के पास दो लोगों नें रोका और बंदूक की नोक पर बाइक, पर्स और मोबाइल फोन को लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने केस द्रज कर जांच शुरू की तो अंकित वर्मा और एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया था।
20 हजार का इनामी था बदमास
सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अंकित वर्मा की गिरफ्तारी पर 20 हजार का इनाम घोषित किया था। थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली गईं हैं। जिले में सीएम योगी आदित्य नाथ का दौरा भी है। इससे पहले अपराधी आत्मसमर्पण कर रहै हैं। यह पुलिस की बड़ी उपलब्धी माना जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!