TRENDING TAGS :
ताज के हुस्न पर फिदा हुई मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट, निहारती रह गई मोहब्बत की निशानी
जेमिली सुबह ताज परिसर में पुहंची। करीब दो घंटे के ताज दीदार में उन्होंने इसकी रुहानियत को जी भर के महसूस किया। वह ताज की सुंदरता देख ठगी सी रह गईं। जेमिली ने अपने गाइड से ताजमहल के इतिहास और इस पर की गयी पच्चीकारी और नक्काशी के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।
आगरा: मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन कॉन्टेस्ट 2016 की प्रतिभागी जेमिली फाकनर गुरुवार को ताज के दीदार के लिए आगरा पहुंचीं। उन्होंने करीब दो घंटे ताज के साए में बिताए। जेमिली ने ताज के हुस्न को बेमिसाल बताया। उन्होंने कहा कि ताज के संगमरमरी हुस्न पर नक्काशी और पच्चीकारी दिल में उतर जाने वाली है। ताज के दीदार के बाद जेमिली एसिड अटैक पीड़ितों से मिलने शिरोज हैंग आऊट कैफे पहुंचीं, जहां उन्होने कुछ समय पीड़िताओं के साथ बिताया।
मोहित हो गई सुंदरी
-मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन कॉन्टेस्ट 2016 में हुस्न के जलवे बिखेर चुकी जेमिली फाकनर गुरुवार को ताज दीदार के लिए आगरा आईं।
-जेमिली सुबह साढे सात बजे के करीब ताज परिसर में पुहंची। उनके साथ उनके सहयोगी भी थे।
-करीब दो घंटे के ताज दीदार में उन्होंने इसकी रुहानियत को जी भर के महसूस किया। वह ताज की सुंदरता देख ठगी सी रह गईं।
-जेमिली ने अपने गाइड से ताजमहल के इतिहास और इस पर की गयी पच्चीकारी और नक्काशी के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली।
यादगार बनाए लमहे
-उन्होने गाइड से यह भी पूछा कि क्या शाहजहां ने मुमताज की तरह अपनी दूसरी बेगमों के लिए भी इसी तरह के स्मारक बनवाए हैं।
-जेमिली ने ताज के चारों कोनों में मौजूद शाहजहां की अन्य बेगमों के मकबरों के बारे में भी जानकारी ली।
-मिस यूनिवर्स ग्रेट ब्रिटेन ने ताज में अपने इन यादगार लमहों को जी भर कर कैमरे में कैद किया।
पीड़िताओं से मुलाकात
-इस दौरान ग्रेट ब्रिटेन की सुंदरी की एक झलक पाने के लिए सैलानी दीवाने नजर आए।
-लेकिन ताज के करीब खड़ी जेमिली पर ताज की दीवानगी सिर चढ़ कर बोलती रही।
-ताज दीदार के बाद जेमिली एसिड अटैक पीड़िताओं से मिलने शिरोज हैंग आऊट पहुंचीं।
-शिरोज में उन्होंने पीडिताओं के साथ बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया।
आगे स्लाइड्स में देखिए कुछ और फोटोज...
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!