TRENDING TAGS :
शार्प शूटर काली की गिरफ्तारी - MLA सिरसागंज ने BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप
फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान डेढ़ लाख के इनामी बदमाश बीरेंद्र उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद सपा के सिरसागंज विधायक हरिओम सिंह यादव ने एक बीजेपी नेता पर आरोप लगते हुए कहा कि शार्प शूटर रविन्द्र उर्फ काली को पंजाब से मेरी हत्या
फ़िरोज़ाबाद:फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने एक मुठभेड़ के दौरान डेढ़ लाख के इनामी बदमाश बीरेंद्र उर्फ काली को गिरफ्तार कर लिया उसके बाद सपा के सिरसागंज विधायक हरिओम सिंह यादव ने एक बीजेपी नेता पर आरोप लगते हुए कहा कि शार्प शूटर रविन्द्र उर्फ काली को पंजाब से मेरी हत्या कराने कर लिया बुलाया था।
मामला रविन्द्र उर्फ काली के प्रकरण से जुड़ा हुआ है जो 3 राज्यों का नामी बदमाश है और पंजाब में लाखों रुपए का इनामची अपराधी है पुलिस ने उसे कल रात मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। अब इस मामले में नया मोड़ आया है जिसमे सिरसागंज सपा विधायक हरिओम यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि काली उनकी हत्या करने आया था। 13 तारिख को उन्होंने डीएम को इस बात से अवगत कराया था कि कोई शूटर उनकी हत्या करने आया है वहीं मेरी सुरक्षा हटा ली गई थी जोकि बीजेपी के नेता पूर्व बसपा मंत्री जयवीर सिंह के इशारे पर हुआ। यह आरोपी उसी मंत्री के यहां रुका हुआ था इस बीच 4 बार प्रयास हुआ जिसमें उन पर हमला हुआ लगातार रेकी हो रही थी कल उनके कालेज के पास से पकडा गया। सीसीटीवी कैमरे को चेक करें सब पता चल जाएगा।
शार्प शूटर काली की गिरफ्तारी - MLA सिरसागंज ने BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप
क्या कहना है एसपी MLA सिरसागंज का
सिरसागंज हरिओम सिंह यादव का आरोप है कि पूर्व मंत्री bjp का जयबीर सिंह मेरी और मेरे परिवार की हत्या का षड्यंत्र में रच रहें है और उसमें सफल नहीं हो पा रहें है।
शार्प शूटर काली की गिरफ्तारी - MLA सिरसागंज ने BJP नेता पर लगाए गंभीर आरोप
क्या कहना है डीएम का
डीएम नेहा शर्मा ने कहा विधायक जी का आरोप गलत है उन्हें गनर दिया गया है कल बदमाश पकड़ा गया है उससे पूछताछ जारी है सभी खुलासा हो जायेगा तभी कुछ कह सकते है
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!