TRENDING TAGS :
अब हॉस्पिटैलिटी ग्रुप पर छाया ‘मोदी मैजिक’, निजी होटल ने शुरू किया स्वच्छता अभियान
देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस से राजधानी के प्रतिष्ठित रेडिसन होटल ने स्वच्छता अभियान को शुरू करके स्वच्छता की मुहिम छेड़ दी है।
लखनऊ: राजधानी में हॉस्पिटैलिटी ग्रुप्स में भी मोदी मैजिक छाया हुआ है। यही वजह है कि पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढाने में निजी हाॅस्पिटैलिटी ग्रुप भी बढ़ चढ कर अपना योगदान दे रहे हैं। इसी क्रम में देश के 71वें स्वतंत्रता दिवस से राजधानी के प्रतिष्ठित रेडिसन होटल ने स्वच्छता अभियान को शुरू करके स्वच्छता की मुहिम छेड़ दी है।
रेडिसन होटल के सैंकडों कर्मचारियों ने की अभियान में शिरकत
रेडिसन होटल के चेयरमैन वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि पीएम मोदी से प्रभावित होकर उन्होंने स्वच्छता अभियान चला रखा है। इसके चलते 71वें स्वतंत्रता दिवस से शुरू करके उन्होंने अपने 125 कर्मचारियों के साथ पुरानी मेथोडिस्ट चर्च कैंट रोड से लेकर सेंट एम्मा थाॅमसन स्कूल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में सफाई अभियान चलाया। उन्होने कहा कि यह देश के लिए किया जाने वाला महत्वपूर्ण योगदान है। इसे हर देशवासी को बिना किसी दबाव के करना चाहिए। इससे वह अपना और अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ बना सकेंगे।
रेडिसन होटल आगे भी जारी रखेगा अभियान
होटल के जनरल मैनेजर आरपी सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान शुरू किया है। हमें ये समझना चाहिए कि ये केवल हमारे पीएम का कार्य नहीं है, बल्कि ये समाज में रहने वाले हर इंसान की जिम्मेदारी है। हम सब के स्वस्थ जीवन के लिए इस अभियान में हमें मिलकर भाग लेना चाहिए। उन्होने यह भी कहा कि रेडिसन लखनऊ अपने प्रयासों को जारी रखेगा और स्वच्छता के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए आगे भी स्वच्छता अभियानों का आयोजन करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!