TRENDING TAGS :
UP में अब बंदर भी करने लगे लूट, व्यापारी से छीने 3 लाख रुपए, और फिर...
हाथरस: हम अकसर बदमाशों द्वारा लूटपाट की खबरें सुनते हैं। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। आपको आश्चर्य होगा कि इस बार एक व्यापारी से तीन लाख की लूट किसी बदमाश ने नहीं बल्कि एक बंदर ने की है। लूट के बाद इस बंदर का काफी पीछा कर मात्र पौने तीन लाख रुपए ही बरामद हो सके हैं। काफी प्रयासों के बाद भी लुटेरे बंदर को पकड़ा नहीं जा सका है।
क्या है मामला ?
-शैलेश वार्ष्णेय की नानऊ रोड गंदे नाले के पास हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की दुकान है।
-यहां हर दिन लोग रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले सामान खरीदने आते हैं।
-इस दुकान पर एक व्यापरी आया था, जिसके थैले में तीन लाख रुपए थे।
लुटेरे बंदर ने ऐसे दिया घटना को अंजाम
-व्यापारी काउंटर पर थैला रख सामान खरीदने में जुट गया।
-तभी घात लगाकर बैठा एक बंदर वहां आया और रुपयों से भरा थैला लेकर भाग गया।
-पैसे से भरा थैला गायब देख व्यापारी परेशान हो गया।
-बंदर को थैला ले भागते देख दुकानदार और व्यापारी ने उसका पीछा किया।
पच्चीस हजार रुपए का पता नहीं
-अपने पीछे लोगों को आते देख पहले तो बंदर उन्हें खूब छकाया।
-बाद में पास के एक छत पर थैला छोड़कर भाग गया।
-लेकिन जब व्यापारी ने थैले की तलाशी ली तो उससे करीब पच्चीस हजार रुपए गायब थे।
-व्यापारी को मात्र पौने तीन लाख रुपए ही मिले।
-पच्चीस हजार रुपए से हाथ धोने के बाद व्यापारी हाथ मलता रह गया।
-इस लुटेरे बंदर की चर्चा दिन भर सुर्खियों में रही।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!