TRENDING TAGS :
वापसी मानसून से किसान हलकान, इस डर से बाजारों से भी गायब रौनक
सहारनपुर: जिले में दो दिन से लगातार हो रही बारिश से प्रतिकूल प्रभाव होता नजर आ रहा है। इसके अलावा तेज तूफान आने के कारण सहारनपुर में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश ने जहां गर्मी के मौसम को ठंडक में बदल दिया वहीं, इस बारिश से धान उत्पादन करने वाले किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई देने लगी हैं। किसान को अब भय सताने लगा है कि कहीं यह बारिश उसकी खेत मे तैयार पकी धान की फसल को बर्बाद ने कर दे। बारिश ने बाजार की रौनक को भी प्रभावित किया त्यौहार होने के बावजूद बाजार सूने रहे।
नदियां भी उफान पर
शिवालिक पहाड़ियों मे हो रही भारी वर्षा के चलते मस्खरा नदी अपनी हदें पार कर बह रही है। जिससे उसका पानी धोलाहेड़ी सुल्तानपुर चिलकाना दुमझेड़ा बैंगनी नल्हेड़ा सालीरी आदि गांवों की धान की फसल में भरने से भारी नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बरसाती पानी से चारा भी पशुओं के खाने लायक नही रहा जिसे लेकर किसान चिंतित नजर आ रहे है।
नकुड़ क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश किसानों के लिए सोना बनकर बरस रही है। वहीं, बारिश से तापमान में आयी कमी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। क्षेत्र के पवन, राकेश कुमार, ज्ञान, सतपाल प्रधान, मेनपाल सैनी, अशोक कुमार, नीटू रामगढ़ आदि किसानों ने बताया कि दिनों से क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश फ सलों के लिए संजीवनी साबित हो रही है। उन्होंने बताया कि इस वक्त गन्ना, धान, चारा तथा सब्जियों आदि की फ सलों को बारिश की सख्त आवश्यकता थी। इसके अलावा सब्जी किसान बेलों पर लगने वाली सब्जी जैसे करेला, लौकी, तुरई, कद्दू, सेम तथा घिया तुरई सहित अन्य बेल पर लगने वाली सब्जियों में लगातार हो रही बारिश से नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। यदि तेज हवा के साथ ज्यादा बारिश होती है तो धान व गन्ने की फसल में भी नुकसान होगा। माना जाता है की इस माह में अक्सर हल्की बारिश हो जाती है लेकिन इस बार हुई भारी बारिश किसानों की फसल के लिए आफत बन सकती है क्योंकि, अधिकतर किसानो की धान की फसल पाक कर तैयार हो गई और अब उसके गिरने का खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा उड़द की फसल में भी यह बारिश नुकसान पहुंचा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!