TRENDING TAGS :
जंगली कुत्तों ने नोचकर ली बच्चे की जान, डर से घर में कैद हुए ग्रामीण
मुरादाबाद: जंगली कुत्तों के एक झुंड ने एक मासूम को अपना निवाला बना लिया। मृतक की लाश वीभत्स हालात में बरामद हुई। बताया जाता है कि बच्चे पर जंगली कुत्तों के हमले की खबर आने के बाद हजारों ग्रामीणों ने लाठी-डंडों और रायफलों से पीछा किया लेकिन तब तक कुत्तों ने उसे मार डाला था। गुस्साए ग्रामीणों ने भी दो कुत्तों को मार डाला।
ऐसे हुई घटना :
-कुंदरकी थाना के गांव सिलपुर की घटना।
-मृतक रवि (8 साल) शनिवार सुबह 11 बजे खेत घूमने गया था।
-जंगल में 8 कुत्तों का झुंड बैठा था।
-रवि को अकेला देख कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।
-कुत्तों ने उसके शरीर के ज्यादातर अंगों को खा लिया।
ग्रामीणों में भय का माहौल
-जब कुछ लोग खेत की तरफ जा रहे थे तो उन्होंने रवि के शव को देखा।
-ग्रामीणों ने गांव पहुंचकर मस्जिद से सूचना दी।
-तब परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई।
-ग्रामीणों ने कार्रवाई करते हुए दो कुत्तों को मार दिया।
-घटना के बाद से ग्रामीणों ने अपने बच्चों को घरों में कैद कर लिया है।
-लोग घर से निकलते हुए भी डरते हैं।
आर्थिक मदद का दिया आश्वासन
मौके पर पहुंचे तहसीलदार और विधायक फहीम ने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने आर्थिक मदद दिलाने का भी आश्वासन दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!