Moradabad News: आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलसे, आईसीयू में भर्ती

Moradabad News: मुरादाबाद के TMU यूनिवर्सिटी में गुरुवार की रात्रि 8.30से 9 बजे के बीच अचानक हुई बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलस गए। पांचों छात्र बी. टेक के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

Sudhir Goyal
Published on: 10 April 2025 11:59 PM IST
5 students burnt due to lightning, admitted in ICU
X

आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलसे, आईसीयू में भर्ती (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के दिल्ली हाइवे स्थित तीर्थंकर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को अचानक शुरू हुई आंधी और बारिश से TMU यूनिवर्सिटी में बिजली गिरने से 5 छात्र घायल हो गए। घायल युवक बी. टेक के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

बता दें कि मुरादाबाद के TMU यूनिवर्सिटी में गुरुवार की रात्रि 8.30से 9 बजे के बीच अचानक हुई बारिश के कारण आकाशीय बिजली गिरने से 5 छात्र झुलस गए। पांचों छात्र बी. टेक के स्टूडेंट बताए जा रहे हैं।

बिजली गिरने की आवाज काफी तेज थी

बताया जा रहा है कि आज महावीर जयंती के अवसर पर यूनिवर्सिटी कैंपस में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था। तभी अचानक आंधी और बारिश आने लगी और बिजली कड़कने लगी। भीगने से बचने के लिए ग्रुप कैंपस में ही एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली गिरी और पेड़ के नीचे खड़े छात्र झुलस गए। आकाशीय बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि यूनिवर्सिटी के सभी छात्र डर गए।

आकाशीय बिजली झुलसने वाले छात्र

आकाशीय बिजली गिरने से झुलसने वाले छात्रों में बी टेक के संस्कार जैन, BCA के छात्र सिध्दांत पांडे, B.sc नर्सिंग का छात्र मानव सिंह और BA LLB का छात्र शिवेश सिंह है। इन छात्रों में BCA का छात्र बंकी राजा है।

पुलिस के अनुसार झुलसने वालों में शिवेश सिंह यादव और बंकी राजा की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के अनुसार सभी घायलों को यूनिवर्सिटी के अंदर ही हॉस्पिटल में भर्ती के उपरांत इलाज किया जा रहा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story