TRENDING TAGS :
Moradabad News: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जिले की इन नारी शक्तियों का हुआ सम्मान
Moradabad News: मुरादाबाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा उसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के स्वास्थ सेवाओं की समीक्षा की।
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद पहुंचे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया तथा उसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर इनका हुआ सम्मान
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पार्टी द्वारा जिले में सम्मानित होने वाली महिला, श्रीमती वर्षा गर्ग एवं डिप्टी एसपी कोतवाली श्रीमती सुनीता दहिया रहीं। सम्मान समारोह में नगर विधायक रितेश गुप्ता, श्रीमती अल्पना रितेश गुप्ता, कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह, एमएलसी डॉक्टर जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी विशेष गुप्ता, पूर्व सांसद वीर सिंह, कार्यक्रम संयोजक कार्यकर्ता एवं महिलाएं उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम के उपरांत उपमुख्य मंत्री बृजेश पाठक सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचने पर उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। सर्किट हाउस में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा मुरादाबाद में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के नए निर्देश भी दिए।
लोगों को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों
समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया चाहते हैं कि प्रदेश की जनता को अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।
इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग रोज नए काम कर रहा है। बैठक के बाद बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने कहा कि मुरादाबाद जिला, योगी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। अप्रैल माह के बाद मुख्य मंत्री जी का सारा फोकस मुरादाबाद जिले की ओर ही रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!