Moradabad News: सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक घायल

Moradabad News: मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार UK 06 AS 3551 ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

Sudhir Goyal
Published on: 17 April 2025 7:31 PM IST
High speed car hits bike rider while crossing the road, one dead
X

सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, एक की मौत (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे हवाई पट्टी भदासना मोड पर उस समय यात्रियों व क्षेत्र वासियों में हड़कंप मच गया जब मुरादाबाद की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार UK 06 AS 3551 ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से एक 22 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा

कैलाश कुमार पुत्र रविंदर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भदासना अपने साले विवेक कुमार के साथ अपने घर जा रहा था जैसे ही कैलाश कुमार हवाई पट्टी भदासना मोड पर पहुंचकर सड़क पार कर रहा था तभी मुरादाबाद की ओर से आ रहीं तेज रफ्तार बरेजा कार ने बाइक सवार कैलाश कुमार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगने से कैलाश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

विवेक कुमार घायल हो गया जिसके पैर में फैक्चर है कैलाश कुमार की मौत की खबर सुनते ही घर और गांव में मातम छा गया कैलाश कुमार की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी।

मृतक कैलाश कुमार के अलावा पत्नी अंशु और 6 माह का बेटा है हादसे की सूचना मिलते ही थाना मूंढापांडे अध्यक्ष राजीव कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story