TRENDING TAGS :
Moradabad: 'समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का लक्ष्य', बोले जितिन प्रसाद
Moradabad News: जितिन प्रसाद ने कहा, 'इससे पहले की सरकारों में पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। बल्कि, उन सरकारों में ज्यादातर अपात्र ही योजनाओं का लाभ उठाते थे। मगर, अब हर अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का सीधा लाभ पहुंच रहा।
Jitin Prasad at Moradabad (Social Media)


Jitin Prasad at Moradabad: जिला प्रभारी और योगी आदित्यनाथ सरकार में लोक निर्माण (PWD) मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) शुक्रवार (08 दिसंबर) को मुरादाबाद में थे। जिले के पंचायत भवन सभागार में उन्होंने कहा, भारत आज विश्व पटल पर अपनी छाप छोड़ रहा है। देश के भीतर उत्तर प्रदेश विकास की रफ़्तार को दिशा देने में हरसंभव मदद कर रहा है।'
मुरादाबाद के पंचायत भवन सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) और तिलहन मेला प्रदर्शनी एवं मिलेटस कार्यशाला में पहुंचे प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौके पर संकल्प यात्रा की गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।
मोदी सरकार अंतिम पात्र तक पहुंच रही
इस दौरान अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री ने कहा, 'केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से काम किए जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी सरकार में हर पात्र व्यक्तियों को हर योजनाओं का लाभ पूर्ण रूप देने को आश्वस्त है।'
'पहले अपात्रों को ही मिलता तक लाभ'
जितिन प्रसाद ने कहा, 'इससे पहले की सरकारों में पात्रों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था। बल्कि, उन सरकारों में ज्यादातर अपात्र ही योजनाओं का लाभ उठाते थे। मगर, अब हर अंतिम पात्र व्यक्ति तक योजना का सीधा लाभ बीजेपी सरकार द्वारा दिया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि, यह मोदी सरकार की गारंटी वैन है। इसे जन-जन तक पहुंचाना है।'
किसान को सौंपी ट्रैक्टर की चाबी
उन्होंने कहा, 'भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में चल रही है। इस दौरान तिलहन मेला प्रदर्शनी एवं मिलेटस कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है।' इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया। डींगरपुर कुंदरकी ब्लॉक के किसान नरेश को ट्रैक्टर की चाबी भी सौंपी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


