TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Moradabad News: भाजपा की संगठनात्मक बैठक में उपचुनाव को लेकर दिये गए दिशा निर्देश

Moradabad News: भाजपा जिला कार्यालय पर कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर एक संगठनात्मक बैठक की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं एमएलसी सुभाष यदुवंश रहे।

Sudhir Goyal
Published on: 23 Oct 2024 7:36 PM IST
Moradabad News: भाजपा की संगठनात्मक बैठक में उपचुनाव को लेकर दिये गए दिशा निर्देश
X

Moradabad News (Pic- Newstrack)

Moradabad News:मुरादाबाद के बुद्धि विहार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव को लेकर संगठनात्मक बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश रहे। बैठक का शुभारंभ भारत माता व पंडित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रदेश महामंत्री ने कुंदरकी विधानसभा के बूथ अध्यक्षों, शक्ति केंद्र संयोजकों व शक्ति केंद्र प्रभारियों को उपचुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नामांकन के दिन समाज के सभी वर्गों के मतदाताओं को आमंत्रित करना है। मतदाता सूची छपवाकर प्रत्येक बूथ पर देनी है। टोली बनाकर मतदाता सूची घर-घर पहुंचाएं। पन्ना प्रमुखों को मेहनत से सभी मतदाताओं की पहचान करनी है।

पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि मंडल स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई जाए। घर-घर जाकर टीम संपर्क की योजना बनाकर सभी मोर्चों को आवंटित कर उनकी समीक्षा की जाए। मंडल बैठक में प्रत्येक शक्ति केंद्र में बूथों की योजना बनाई जाए। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन पर चर्चा की जाए।

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा बूथ समिति की बैठक 28 से 30 अक्टूबर तक करनी है। बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी व संयोजक भाग लेंगे तथा पन्ना प्रमुख सम्मेलन 1 नवंबर से 2 नवंबर तक होंगे। इसमें बूथ अध्यक्ष, बीएलए एवं बूथ के सभी पन्ना प्रमुख रहेंगे। शक्ति केंद्र बैठक में पन्ना प्रमुखों के पेज की योजना बनाकर क्रियान्वन करनी है। पन्ना प्रमुख सम्मेलन में सभी पन्ना प्रमुख अपना पेज लेकर आएंगे। आज की बैठक में गुलाबो देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री, जसवंत सिंह सैनी राज्य मंत्री, क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला अध्यक्ष आकाश कुमार पाल, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन चौधरी विजय भान सिंह, मेयर विनोद अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर राकेश सिंह एवं राजपाल सिंह चौहान जिला महामंत्री राजन विश्नोई, हर ज्ञान सिंह, चंद्रपाल सैनी, कमल प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका एवं सभी बूथों के बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बसपा ने कुंदरकी सीट से हाजी रिफत उल्ला को बनाया प्रत्याशी

Moradabad News: कुंदरकी विधान सभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने हाजी रिफत उल्ला उर्फ नेता छिंददा को प्रत्याशी बनाया है। कुंदरकी विधान सभा सीट से प्रत्याशी हाजी रिफत उल्ला उर्फ छिंद्दा ने जीत की हुंकार भरते हुए अपना पर्चा दाखिल किया। हाजी रिफत उल्ला संभल के निवासी है। कई बार ये सम्भल से भाग्य आजमा चुके हैं। इस बार मुरादाबाद से भाग्य आजमाने निकले हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए बसपा प्रत्याशी रिफत उल्ला ने कहा कि मैं पार्टी और बहन जी तथा उन सब का जो मेरे साथ आए है शुक्रिया अदा करता हूं। बहन जी ने मुझे 5वीं बार आशीर्वाद दिया है। इससे पहले वह मुझे जिला संभल की विधान सभा सीटों पर आशीर्वाद दे चुकी हैं। उन्होंने कहा, मैं यूपी की राजनीति का पहला वो इंसान हूं जो चार बार हार के बाद भी पांचवीं बार चुनाव में उतरा। मैं तुर्की बिरादरी से आता हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार तुर्क बिरादरी मुझे जिताकर विधानसभा भेजेगी।

सपा के एक स्थानीय नेता के द्वारा बसपा को वोट कटवा पार्टी कहने पर रिफत उल्ला ने कहा कि अब पता चल जाएगा सपा ने तो मुसलमानों को गुमराह कर रखा है। मुसलमान परेशान है कोई बोल रहा है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story