Moradabad News: मंत्री अनिल कुमार ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, दलित समाज ने सौंपा ज्ञापन

Moradabad News: आज दोपहर के लगभग राष्टीय लोकदल के कोटे से मंत्री अनिल सिंह मुरादाबाद पहुंचे।

Sudhir Goyal
Published on: 16 May 2025 10:54 PM IST
X

Moradabad News: मुरादाबाद में आज दोपहर के लगभग राष्टीय लोकदल के कोटे से मंत्री अनिल सिंह मुरादाबाद पहुंचे। बेस तो मंत्री जी को स्मार्ट सिटी कार्य का निरस्कन करना था। परन्तु मंत्री जी ने मुरादाबाद के लगे हाथों मुरादाबाद के जिला अस्पताल का ओचक निरीक्षण भी कर लिया क्योंकि मंत्री अनिल सिंह मुरादाबाद के प्रभारी मंत्री भी हैं। अपने ओचक निरीक्षण के दौरान उन्हें जो कमियां मिली उन्हें सुधारने के निर्देश दिए।

मोदी को केबिनेट के सभी मंत्रियों ने बधाई दी

इस बीच मंत्री जी के साथ मौजूद मुरादाबाद नगर अध्यक्ष गिरीश भांडुला मंत्री जी के सामने ही डाक्टरों से कहते नजर आए कि मेरे फोन करने एक घंटे के बाद भी मरीज का इलाज शुरू नहीं हो पाया।

निरीक्षण के उपरांत मंत्री जी ने पत्रकारों को बताया योगी जी शासन में उनका मानना हे कि सभी को स्वास्थ लाभ मिले क्योंकि जीवन हे तो सब कुछ है। मंत्री ने आपरेशन सिंदूर को माननीय प्रधान मंत्री का सफल प्रयोग बताया कहा कि मोदी को केबिनेट के सभी मंत्रियों ने बधाई दी है।

दलित बेटियों को पढ़ने और देश की सेवा में आगे बढ़ने का अधिकार नहीं

मंत्री अनिल सिंह ने आगे कहा कि समाज बड़ी के राष्टीय महासचिव ने देश की बेटी को जाती सूचक शब्द का स्तेमाल किया हे जो निंदनीय है ये उनकी मानसिकता को दर्शाता है। क्या समाज में गरीब और दलित बेटियों को पढ़ने ओर देश की सेवा में आगे बढ़ने का अधिकार नहीं है। रामगोपाल यादव का बयान घोर निंदनीय है। इस बीच मंत्री अनिल सिंह को दलित मोर्चा के कार्यकर्ता ने रोक कर जियाओ भी दिया। ओर दलितों पर टिप्पणी करने बालों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!