×

Moradabad News: कार सवार ने युवक को मारी टक्कर, बोनट पर लटका युवक, रोकने के बजाय 5 किलोमीटर दौड़ा दी गाड़ी

Moradabad News: टक्कर लगने से युवक कार के बौनट पर लटक गया जिसके बाद कार चालक ने कार को रोकने के बजाए कार की रफ्तार बढ़ादी ।

Sudhir Goyal
Published on: 16 Jan 2025 12:06 PM IST (Updated on: 16 Jan 2025 2:59 PM IST)
Moradabad News: कार सवार ने युवक को मारी टक्कर, बोनट पर लटका युवक, रोकने के बजाय 5 किलोमीटर दौड़ा दी गाड़ी
X

कार सवार ने युवक को मारी टक्कर  (photo: social media )

Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र मे एक तेज़ रफ्तार कार ने एक युवक को पहले जोर दार टक्कर मारी और जब टक्कर लगने से युवक कार के बौनट पर लटक गया तो जिसके बाद कार चालक ने कार को रोकने के बजाए और कार की रफ्तार बढ़ा दी कार चालक कार को लगभग 5 किलो मीटर तक भागता चला गया। आगे ट्रैफिक होने कार को रोकना रौका गया तो कार चालक दबंगई दिखाते हुए उल्टे पीड़ित को बदमाशी दिखाने लगा। इस बीच कार चालक ओर पीड़ित युवक का हाईवे पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा काफ़ी समई चलता रहा।

पूरा मामला क्या है

मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र का रहने वाला समीर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता हे। समीर की पत्नी का बिलारी के गांव मुड़िया भीकम के निवासी माहिर उर्फ नजरुल हसन के साथ प्रेम प्रसंग हे। समीर ने बुधवार की शाम को करीब 6.30 बजे के लगभग arto ऑफिस के पास माहिर की कार में बैठा देखा। समीर जैसे ही कार के पास पहुंचा तो उसकी पत्नी ने अपना मुंह धक लिया। समीर की पत्नी के कहने पर माहिर ने समीर को मारने की नियत से समीर के ऊपर कार चढ़ा दी। जान बचने को समीर कार के बोनट पर चिपक गया। ये देख कर माहिर ने कार दौड़ा दी। स्टेट हाइवे पर ये नजर देख कर अन्य कार चालक ओर बाइक सवार माहिर के पीछे दौड़ पड़े। कुछ लोगों ने कार को रोकना चाहा परंतु माहिर ने नहीं रोका। ओर उल्टे कार की स्पीड बढ़ा दी कार की स्पीड 70 से 80 की स्पीड पर दौड़ रही थी ओर लोग कार ओर बाईकों से पीछा कर रहे थे।

लगभग 5किलोमीटर दौड़ने के बाद एक कार चालक ने माहिर की कार को ओवर टेक कर रोक लिया। जिसके बाद कार चालक माहिर बदमाशी करता दिखा। जब माहिर की कार रोकी गई तब माहिर ने सिक्योरिटी गार्ड समीर के साथ अभद्रता की ओर मुरादाबाद आगरा हाइवे पर 35से40मिनट तक जम कर हंगामा होता रहा। उनके हंगामे को देख लोग रुक गए और जाम भी लग गया। मौके पर लोगों ने बीच बचाव कराया इस बीच मौका पाते ही माहिर कर सहित भाग खड़ा हुआ। माहिर ने समीर के साथ मार पीट भी की। मुरादाबाद के कटघर थाने में माहिर उर्फ नजरुल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया हे।

इस बाबत एस पी सिटी रन विजय सिंह ने बताया कि बिलारी के गांव मुंडी की मिल्क निवासी का विवाह पीड़ित के साथ हुआ था। परंतु विगत 8वर्षों से वो अलग रह रही हे। जब पति ने अपनी पत्नी को किसी ओर के साथ देखा तो कार के बोनट पर चढ़ गया और कार चालक ने कार दौड़ा दी। फिलहाल पीड़ित के शिकायत के अनुसार कार्यवाही की जा रही हे



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story