Moradabad News: अवैध कब्जे को हटाने पहुंची टीम को भाजपा विधायक नेे बेरंग किया वापस, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

Moradabad News: शहर विधायक रितेश गुप्ता ने किसी सरकारी अधिकारी की एक न सुनी और लाव लश्कर के साथ बैठ गए धरने पर

Sudhir Goyal
Published on: 16 April 2025 7:38 PM IST
Moradabad News
X

Moradabad News (Image From Social Media) 

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र स्थित नवीन मंडी समिति में अवैध कब्जे को हटाने पहुंची टीम को मुरादाबाद से बीजेपी के विधायक नेे बेरंग वापस किया और खुद अपने लाव लश्कर सहित धरने पर बैठ गए। विधान सभा नगर सीट से विधायक रितेश गुप्ता आज खुद अपनी ही सरकार के खिलाफ नवीन मंडी समिति परिसर में धरने पर बैठ गए। इतना ही नहीं अपने पूरे लाव लश्कर के साथ भी उन्होंने अधिकारियों पर दबाव बनाया। अधिकारियों ने विधायक को समझाने की लाख कोशिश की, परन्तु विधायक ने एक न सुनी। अधिकारियों ने यहां तक कहा कि ये सरकारी काम में बाधा पहुंचना आपको शोभा नहीं देता। मगर शहर विधायक रितेश गुप्ता ने किसी सरकारी अधिकारी की एक न सुनी और तैश में आकर वह बोले, मुझ पर बुलडोजर चला दो।

सिटी मजिस्ट्रेट ने क्या कहा विधायक जी से

इसी मामले में सिटी मजिस्ट्रेट आज बुलडोजर के साथ में मय फोर्स के कब्जा हटाने मंडी परिसर पहुंची थी। मगर वहां पर शहर विधायक रितेश गुप्ता अपने पूरे लाव लश्कर के साथ पहुंच गए। उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके रहते हुए यह कब्जा नहीं हटेगा। अगर बुलडोजर चलाना ही है तो हम पर बुलडोजर चलाओ। इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा यह सरकारी काम में बाधा पहुंचाना है। हमें सरकार से आदेश मिला है। हम तो सरकार के आदेशों का पालन कर रहे हैं। फिर भी रितेश गुप्ता नहीं माने और उनके साथ में पहुंचे हुए लोग विधायक के समर्थन में नारेबाजी करते रहे ।

ये हे पूरा मामला

मझोला स्थित नवीन मंडी परिसर से जुड़ा हुआ है। नवीन मंडी परिसर में लगभग 243 दुकाने हैं। मगर वहां पर कारोबार करने वाले करीब 750 लोगों को लाइसेंस जारी कर दिया गया है, जिन लोगों को दुकानें अलाट हैं। वह तो अपनी दुकानों में कारोबार कर रहे हैं। मगरजिन लाइसेंस धारी कारोबारियों को दुकान अलाट नहीं है। उन्होंने मंडी परिषद की कई सौ करोड़ की जमीनों पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसकी कीमत आज करोड़ों रुपए में बताई जाती है।

यूपी सरकार की मंशा

प्रदेश सरकार चाहती है कि जिन कारोबारियों ने मंडी परिसर की जमीनों पर कब्जा कर रखा है उसे खाली कर दे। इसलिए राज्य सरकार ने मंडी अधिकारियों को आदेश दिया है, जल्द से जल्द मझोला स्थित नवीन मंडी परिसर स्थित कब्जे वाली जमीनों को कब्जेदारों से खाली कराया जाए। इसके लिए मुरादाबाद सिटी मजिस्ट्रेट जो की मंडी सभापति भी है उन्होंने पिछले एक महीने से कारोबारियों को चेतावनी दी और नोटिस दिया कि आप लोग मंडी की सरकारी जमीनों से अपना कब्जा हटा लें, नहीं तो मंडी परिषद स्वयं कब्ज़ा हटाएगा

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story