TRENDING TAGS :
Moradabad News: दबंगों की मारपीट में घायल हुआ युवक, मेरठ रेफर
Moradabad News: मुरादाबाद ज़िला हास्पिटल में भर्ती कर दिया गया था जहां पर एक रात उपचार चलने के बाद गुरुवार देर शाम 10 बजे डॉक्टर ने बिगड़ी हालत देखकर मेरठ रेफर कर दिया है याद दिला दें।
दबंगों की मारपीट में घायल हुआ युवक, मेरठ रेफर (Photo- Social Media)
Moradabad News: यूपी के जनपद मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिलक बूजपुर आशा में दबंगों द्वारा किये गए लाठी डंडों के हमले में घायल हुए युवक की हालत गंभीर बनीं हुई है। जिसको मुरादाबाद ज़िला हास्पिटल में भर्ती कर दिया गया था जहां पर एक रात उपचार चलने के बाद गुरुवार देर शाम 10 बजे डॉक्टर ने बिगड़ी हालत देखकर मेरठ रेफर कर दिया है याद दिला दें।
ये था पूरा मामला
बुधवार दोपहर के समय पुरानीं रंजिश के चलते कलुआ डीलर व उसके भाई इरशाद और उसकी पत्नी मुजरेमीन ने फहीम के परिवार पर लाठी डंडों व लोहे की राडों से हमला कर दिया था जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई थी जिसमें कलुआ और उसका परिवार के लोग साफ़ तौर पर बेरहमी से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं।
देर से ही सही परन्तु सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी थी मगर 2 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं मिलक बूजपुर आशा में कई दिनों से सुलग रही थी दोनों परिवारों में विवाद की चिंगारीं जिसके संकेत मूंढापांडे पुलिस को भी मिल रहे थे जिसके खिलाफ बिलाल पत्रकार ने पुलिस को तहरीर भी दी थी।
मगर कुछ सफेदपोश लोगों के दबाव में पत्रकार ने समझौता कर मामले को शांत करा दिया था उसके बाद भी आरोपी कलुआ डीलर लगातार बिलाल पत्रकार को फोन पर मारने पीटने की धमकियां दे रहा था।
जिसकी रिकॉर्डिंग उसके पास अभी भी मौजूद है इसमें पुलिस सतर्कता दिखाती तो इस चिंगारी को समय रहते बुझाया जा सकता था मगर देखते ही देखते यह चिंगारी शौला बन कर एक परिवार पर आफत बन कर टूट पड़ी और एक युवक अपनी ज़िन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है।