Moradabad News: होली पर बंदूक से चली गोली, पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती

Moradabad News: कटघर थाना क्षेत्र में वीर शाह हजारी में होली खेलकर घर आए अक्षय गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता को मुहल्ले के चार युवकों ने घर से बुलाया था। इस बीच मुहल्ले का अभिषेक तमंचे से तड़ातड़ फायरिंग करते हुए आया था।

Sudhir Goyal
Published on: 14 March 2025 9:30 PM IST
Young man injured in firing admitted to hospital
X

फायरिंग में घायल हुआ युवक अस्पताल में कराया भर्ती (Photo- Social Media)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र मोहल्ला वीर शाह हजारी में गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। वजह सिर्फ होली मिलने से मना करने पर युवक ने तड़ातड़ फायरिंग करके सनसनी फैला दी। गोली लगने से एक बिजली कर्मी और एक भाजपा का बूथ अध्यक्ष जख्मी हो गए । बिजली कर्मी की जांघ में गोली लगी है तथा भाजपा नेता के सिर में चोट लगी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर जांच करने के बाद हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

ये है पूरा मामला

कटघर थाना क्षेत्र में वीर शाह हजारी में होली खेलकर घर आए अक्षय गुप्ता पुत्र पंकज गुप्ता को मुहल्ले के चार युवकों ने घर से बुलाया था। इस बीच मुहल्ले का अभिषेक तमंचे से तड़ातड़ फायरिंग करते हुए आया था। गोली घर के बाहर खड़े अक्षय की जांघ में घुस गई। बताया जाता है कि अभिषेक उर्फ छोटू से भाजपा के बूथ अध्यक्ष संजय कुमार आर्य पुत्र राम गोपाल आर्य से होली मिलने आया था। संजय ने गले मिलने से मना कर दिया था। इसी बात पर अभिषेक घर गया और तमंचा लेकर फायर करता हुआ आया।

गोली अक्षय को लगने के बाद संजय ने उसे रोकना चाहा तो अभिषेक ने तमंचे की बट से उसके सिर पर वार कर दिए। क्षेत्रवासियों ने बताया कि अभिषेक दोनों को जख्मी करने के बाद क्षेत्र में तमंचा लहराते हुए भाग निकला। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थाना कटघर प्रभारी ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। इस बाबत थाना पुलिस ने बताया अक्षय को घर से बुलाया था और आपस में बातचीत कर रहे थे। इस बीच कोई बात हुई और अक्षय पर फायर कर दिया गया।

तमंचा लहराते हुए भाग खड़ा हुआ आरोपी

अक्षय का कहना है कि उसे पता नहीं की क्यों गोली मारी गई। उसका किसी से विवाद नहीं है और कोई पुरानी रंजिश भी नहीं है। उसने कहा है मुहल्ले के चार युवकों ने उसे बुलाया था और बातचीत कर रहे थे। दूसरी तरफ चिकित्सक ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।

संजय ने बताया कि अभिषेक शराब के नशे में था और लोगों से बदतमीजी कर रहा था। इसलिए वह गले नहीं मिला और उससे कहा था कि अब घर चले जाओ। इसी बात वह घर से तमंचा लेकर आया और फायरिंग शुरू कर दी। उसने विरोध किया तो उसके सिर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया।

करीब शाम 4.30 बजे हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली लगने से अक्षय के परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों को रोते हुए बुरा हाल हो गया। थाना प्रभारी का कहना है कि हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। अक्षय की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!