मुलायम सिंह का दावा: मैंने कांग्रेस तोड़ चंद्रशेखर की बनाई सरकार

Newstrack
Published on: 17 April 2016 5:46 PM IST
मुलायम सिंह का दावा: मैंने कांग्रेस तोड़ चंद्रशेखर की बनाई सरकार
X

लखनऊ: पूर्व पीएम चंद्रशेखर सिंह की 90वीं जयंती पर सपा मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमों मुलायम ने कहा कि चंद्रशेखर से उनके बहुत अच्छे रिश्ते थे। मुलायम सिंह ने दावा किया कि उन्होंने ही कांग्रेस सांसद संजय सिंह को तोड़कर चंद्रशेखर सिंह को पीएम बनाया था।

एक वाक्ये का जिक्र करते हुए मुलायम ने कहा कि जब भी मैं चंद्रशेखर जी के पास जाता था तो वह मुझे गाड़ी तक छोड़ने आते थे।

बिना किसी का नाम लिए सपा मुखिया ने कहा कि एक बार कुछ लोग खड़े थे तो उन्होंने कहा कि चंद्रशेखर जी आपको पीएम बनना चाहिए। चंद्रशेखर ने कहा यदि मुलायम सिंह चाहें तो मैं 10 दिन में शपथ ले लूं।

उनके इतना कहने के बाद मैं गंभीर हो गया और कहा कि विचार करूंगा और फिर मैंने कांग्रेस से संजय सिंह को तोड़ा। उस समय मैं सीएम था पर तत्कालीन पीएम ने मुझे कभी सीएम के रूप में देखा ही नहीं। उन्हें मुझसे बहुत ज्यादा परेशानी थी पर मैंने भी इसकी परवाह नहीं की।

धीरे-धीरे तत्कालीन पीएम से लोगों की नाराजगी बढ़ती गई और हम लोगों ने विद्रोह कर चंद्रशेखर जी को पीएम बनाया। उसके बाद बात उठी कि कांग्रेस को कौन तोड़े तो मैंने राजीव गांधी से मिलकर बात की।

तो इसलिए पूर्व पीएम ने गवांई थी सरकार

-मुलायम सिंह ने अपने संस्मरण में कहा कि चंद्रशेखर को समर्थन के सवाल पर वे राजीव गांधी से मिले।

-राजीव गांधी ने शर्त रखी कि मंत्रिमंडल कितना भी बड़ा हो पर कमल मोरारका को मंत्री न बनाया जाए।

-यदि मंत्री बनाया जाए तो उन्हें पीएम सचिवालय में मंत्री न बनाया जाए।

-चंद्रशेखर नहीं माने और कमल मोरारका को मंत्री बनाकर पीएम पद गंवा दिया।

-मुलायम ने कहा कि फिर उन्होंने जनेश्वर को खड़ा किया और वह मंत्रिमंडल में शामिल हुए।

यह कदम ठीक नहीं था

-मुलायम ने कहा कि कमल मोरारका को मंत्री बनाने का चंद्रशेखर सिंह का कदम ठीक नहीं था।

-लेकिन चंद्रशेखर अपने निष्ठावान साथी का अपमान नहीं होने देना चाहते थे।

चंद्रशेखर जी ने कोई गुट नहीं बनाया

मुलायम ने कहा कि जब सोशलिस्ट पार्टी और प्रजा सोशलिस्ट पार्टी मिलकर संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी बनीं तब इसमें भी कई गुट बने लेकिन चंद्रशेखर जी ने कोई गुट नहीं बनाया।

Newstrack

Newstrack

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!