VIDEO : सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बीच सड़क पर मची लूटने की होड़

By
Published on: 7 May 2016 8:15 PM IST
VIDEO : सरसों तेल से भरा टैंकर पलटा, बीच सड़क पर मची लूटने की होड़
X

आगरा: आगरा के शमसाबाद में शनिवार को सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया। सैकड़ों लीटर तेल सड़क पर फ़ैल गया, जिसे लूटने के लिए लोगों में मारामारी मची रही। इस दौरान तेल पर फिसलकर गिरने से कई लोगों को चोटें भी आईं।

तेल लूटने की मची होड़

-शमशाबाद के इरादत नगर रोड की घटना।

-सरसों तेल से भरा टैंकर पलट गया।

-सैकड़ों लीटर तेल सड़क पर फैल गया।

कुछ ही मिनटों में लूटे सैकड़ों लीटर तेल

-ग्रामीणों में टैंकर से तेल लूटने की होड़ लग गई।

-कुछ ही मिनटों में वहां हजारों की भीड़ जमा हो गई।

-पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को हटाया, लेकिन तब तक सैकड़ों लीटर तेल लूटे जा चुके थे।

कब हुई घटना ?

-शनिवार सुबह 9 बजे भरतपुर के एक ऑयल मिल का टैंकर 20 टन सरसों का तेल लेकर कलकत्ता जा रहा था।

-तेज गति की वजह से टैंकर शमसाबाद बाईपास के पास अनियंत्रित होकर पलट गया।

-इस घटना में ड्राइवर को मामूली चोट आई।

-टैंकर से सरसों का तेल बहता देख लोगों ने लूटना शुरू कर दिया।

-जमीन पर तेल फैलने की वजह से कई लोग फिसल कर गिरे भी।

पुलिस ने ग्रामीणों को हटाया

मौके पर पहुंचे शमशाबाद थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने भीड़ को देख आसपास की पुलिस चौंकियों से मदद मांगी। उन्हें हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। थानाध्यक्ष के अनुसार तेज गति के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था। टैंकर मालिक को सूचना दे दी गई है।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!