TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar: बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मारी, महिला की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
Muzaffarnagar: जनपद में सड़क हादसे में ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही एक महिला के जहां दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद मृतका के परिजनों ने हंगामा खड़ा हो गया।
मृतक महिला के परिजनों ने किया हंगामा।
Muzaffarnagar: जनपद में सड़क हादसे के बाद उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब एक ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर ही एक महिला के जहां दर्दनाक मौत हो गई, तो वही एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना जैसे ही पीड़ित परिवार को लगी तो सैकड़ों लोग ने सड़क पर उतरकर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे, जिस पर स्थानीय पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर हंगामा कर रहे और लोगों को बामुश्किल शांत करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
बाइक सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मारी
दरअसल मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र (New Mandi Kotwali area) के जानसठ रोड का है जहां बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें एक 40 वर्षीय महिला सुनीता की जहां दर्दनाक मौत हो गई, तो वही एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतका के परिजनों ने किया हंगामा
इसके बाद मृतका के परिजनों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया जिस पर आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आपको बता दें कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
पीछे से आ रहे ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर: CO
इस बारे में सीओ मंडी हिमांशु गौरव (CO Mandi Himanshu Gaurav) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीबीपुर निवासी एक मोटरसाइकिल से 3 लोग जा रहे थे, जिसमें पीछे से एक ट्रक ने उन को टक्कर मार दी जिसमें एक महिला की मृत्यु हो गई है 2 लोग घायल हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
मृतका के परिजनों ने दी जानकारी
वहीं, मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला अलमासपुर की रहने वाली थी जिसकी 40 वर्ष उम्र थी और सुनीता उसका नाम था। बाइक पर दो महिला और एक लड़का था एक महिला की मौत हो गई और एक महिला और युवक गंभीर है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!