TRENDING TAGS :
गजब भाई ! सास ने बीवी नहीं भेजी...... दीवाने पति ने ससुराल में लगा डाले पोस्टर
मुज़फ्फरनगर : खातौली के मोहल्ला डागन चौक में एक पीड़ित पति ने अपने बीवी-बच्चे दिलाने की अपील करते हुऐ घरों की दीवारों पर पोस्टर चिपका दिए हैं।
पोस्टर मेरठ के रहने वाले युवक जावेद ने लगाए हैं। जावेद का विवाह तीन साल पहले महबूब उर्फ़ भूरा निवासी मोहल्ला डागन चौक, खातौली की लड़की आबिदा से हुआ था। जिससे उसके एक लड़की भी है। शादी के कुछ महीनों के बाद ही आबिदा अपने घर पर रहने के लिये आ गई थी। उसके बाद कुछ मनमुटाव होने के कारण आबिदा अपनी ससुराल मेरठ जाने के लिये तैयार नही हुई।
ये भी देखें : विशेष रिपोर्ट : जब पुलिस अधिकारी ही करेंगे भ्रष्टाचार, तो रोकेगा कौन ?
कई बार जावेद ने आबिदा और छोटी बच्ची को अपने घर मेरठ ले जाने की कोशिश की मगर बात नही बनी। अब थक हारकर जावेद ने खतौली वासियो से पोस्टर के जरिये अपील की है, कि मुझे मेरी सास बीवी बच्चे से न तो मिलने देती है, और न ही मेरे साथ मेरठ भेजती है। अतः खतौली वासियो आप सब मेरे उजड़ते हुऐ घर को बचाकर मेरे बीवी बच्चे को मेरे साथ मेरठ भेजने में मेरी मदद करें। अन्त में जावेद ने बीवी और बच्चे न मिलने पर आत्मदाह करने की धमकी भी दी है|
वहीँ दामाद की इस हरकत के बाद आबिदा के पिता बेटी को लेकर स्थानीय पुलिस में दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुँच गए। महबूब की माने तो उसकी बेटी आबिदा की शादी तीन वर्ष पहले मेरठ के जावेद के साथ हुई थी। शादी के एक वर्ष बाद बेटी आबिदा ने एक बेटी को जन्म दिया। जिसके बाद जावेद आबिदा के साथ अभद्रता करने लगा। वो दोस्तों को घर बुलाकर आबिदा से कहता था कि इनके साथ बात करो, जैसा ये बोलते है वैसा करो। विरोध करने पर पिटाई भी करता। तंग आकर आबिदा अपने घर आ गयी, आबिदा दो साल से मेरे पास रहकर सिलाई कढ़ाई कर अपने पेट पाल रही है।
उन्होंने बताया मेरे पांच लड़कियां हैं, दो की शादी कर दी तीन अभी कुंवारी है। मैं गरीब आदमी हूँ, जावेद ने बाजार में पोस्टर लगाकर हमारी समाज में बेईज्ज़ती कर डाली। एक बेटी का रिश्ता तय किया था, वो लगता है इस पोस्टर की वजह से टूट जायेगा। जावेद शराब पीकर आबिदा के साथ मारपीट करता है। इस लिए वो जावेद के साथ नहीं जाना चाहती। इस पूरे मामले में पुलिस जाँच कर कार्यवाही की बात कह रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!