×

Muzaffarnagar News: दिव्यांग नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल

Muzaffarnagar News: कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची घर वालों से पूछताछ की पीड़ित से वार्ता कर घरवालों से वार्ता कर तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था।

Amit Kaliyan
Published on: 2 April 2025 8:46 PM IST
Muzaffarnagar News: दिव्यांग नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ में घायल
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने एक नाबालिग दिव्यांग युवती से बलात्कार की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को आज उस समय मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है जब रेप का ये शातिर आरोपी कानून की आँखों मे धूल झोंककर भागने का प्रयास कर रहा था।

आरोपी का नाम मुस्तकीम पुत्र सलीम है जो लद्दावाला मौहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने इस रेपिस्ट के पास से एक देसी तमंचा और कुछ कारतूस के साथ साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।दरसअल आपको बता दे कि मंगलवार रात न्याजीपुरा गांव में एक नाबालिक दिव्यांग युवती के साथ रेप की घटना सामने आई थी । पीड़ित परिजनों की तहरीर पर इस मामले पुलिस ने तुरंत आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे।

जिसके चलते कुछ ही घंटों के बाद पुलिस ने आज नाबालिक दिव्यांग के साथ रेप करने वाले आरोपी मुस्तकीम को उस समय मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया जब आरोपी पुलिस की नजरों से बचकर भागने का प्रयास कर रहा था। बरहाल पुलिस ने घायल बदमाश को जहाँ उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया तो वही मौके से पुलिस इस शातिर रेपिस्ट के पास से एक देशी तमंचा कारतूस और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

इस घटना के बारे में पीड़ित परिजनों ने बताया कि आरोपी ने मंगलवार रात उस समय घटना को अंजाम दिया था जब पीड़िता की मां घर का दरवाजा खुला छोड़कर डॉक्टर से दवाई लेने के लिए गई थी आपको बता दे की पीड़ित युवती पैरों से चल नहीं सकती इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी सलीम ने घर का दरवाजा बंद कर उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद जब पीड़िता की मां घर वापस लौटी तो उसने दरवाजा बंद पाया जिस पर पीड़िता की मां के द्वारा जब शोर मचाया गया तो आरोपी दरवाजा खोलकर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार के द्वारा इस मामले की शिकायत पुलिस को की गई थी।

सीओ सिटी राजू कुमार साव ने जहाँ इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि कल बीते रात कोतवाली नगर के लड़ावाला वाले में एक नाबालिक 14 वर्षीय दिव्यांग बच्ची जो घर में अकेली थी उसमें एक व्यक्ति द्वारा घर में आकर उसके साथ जबरदस्ती गलत काम करने की सूचना कोतवाली पुलिस को प्राप्त हुई कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची घर वालों से पूछताछ की पीड़ित से वार्ता कर घरवालों से वार्ता कर तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया था तथा घटना का हित करने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन करके क्षेत्र में भेज दिया गया था।

टीमें लगी थी और तमाम सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस इत्यादि की मदद और मुकबर से भी सहयोग लिया जा रहा था बैरल अभी दोपहर थोड़े समय पहले मुकबर द्वारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ था कि जिस व्यक्ति ने लद्धावाला में नाबालिक बच्ची के साथ गलत काम किया वो न्यू गुड लक फार्महाउस जोकि नजीपुरा से चरथावल मार्ग पर है वहां देखा गया तो मुखबर की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस फार्म हाउस के पास आई तो मुखबर ने बताया कि यह थोड़ी दूर जो खाली प्लॉट है शायद वो व्यक्ति वहां बैठा हुआ है

इस सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने जरा बंदी करते हुए उस व्यक्ति के पास पहुंची तो वह उपयुक्त पेड़ के पास से नीचे की ओर गड्ढे की तरफ भागने लगा सामने क्योंकि काली नदी है वाहन गड्ढे का आड़ लेकर पुलिस टीम से गिरता हुआ देख उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस ने आत्मरक्षा के प्रयास में जब जवाबी कार्रवाई की तो उसे उसके पैर में गोली लगी उससे पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र शमी मेंबर जो की गली लद्धावाला का रहने वाला है और इसने पूछताछ मैं बीते रात जो घटना हुई थी उसको स्वीकार किया है

यह बता रहा था कि 32 साल का अविवाहित है और नशे का आदी है और ये पीड़ित के घर के पीछे ही रहता था और उसका आना जाना था बरहाल कल बीते रात जब उसके घर के लोग दावा लेने बाजार गए थे तो अकेला पाकर उस दिव्यांग बच्चों के साथ इसने गलत काम किया इसने जुर्म को स्वीकार कर लिया इसके पास से 315 बोर का तमंचा खोखा कारतूस जिंदा कारतूस बरामद हुआ है इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है मौके पर टीम मौजूद है घटनास्थल की इन्फेक्शन कर रही है शांति व्यवस्था कायम है।

तो वही आरोप लगाते हुए पीड़िता के मामा सलीम ने बताया कि मेरी भांजी के साथ घटना ये हुई कि भांजी घर पर थी भांजी की जो मम्मी है उसकी तबीयत खराब हो रही थी वह दवा लेने के लिए बाजार गई दरवाजा खुला छोड़ गई की हवा लगती रहे हमारी भांजी पैरों से विकलांग है पैरों से चल नहीं पाती पैरों का इलाज चल रहा है उसका वह गई थीं।

दवाई लेने तो बाहर से मुस्तकीम नाम का व्यक्ति वह आया आके दरवाजा बंद कियाऔर उसकी साथ जो है बदतमीजी करने लगा उसने शोर मचाने की कोशिश की उसके हाथ पैर और मुंह ढक दिया अपने हाथ से उसने शोर मचाने की कोशिश की दोनों हाथों से उसका मुंह ढक के गलत व्यवहार करके इतने में उसकी मम्मी आ गई उसने देखा कि गेट बंद है मैं गेट खोल कर गई थी उसने गेट खुलवाने की कोशिश करी तो वह गेट खोल कर भाग गया मोहल्ले वालों के हाथ नहीं आया हम यह चाहते हैं कि उसे मुज़्लिम को जिसने भी यह व्यवहार कर है गलत कर है उसको उसकी सजा मिलनी चाहिए कठोर से कठोर कारवाही होनी चाहिए

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story