×

Muzaffarnagar News: किसानों का कूच पुलिस से झड़प, जयंत चौधरी पर भी निकाली भड़ास

Muzaffarnagar News: पंचायत में नरेश टिकैत में ऐलान किया था कि आज पांच मंडलों के पदाधिकारी गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करेंगे।

Amit Kaliyan
Published on: 4 Dec 2024 1:10 PM IST
Muzaffarnagar News: किसानों का कूच पुलिस से झड़प, जयंत चौधरी पर भी निकाली भड़ास
X

किसानों का कूच पुलिस से झड़प  (फोटो: सोशल मीडिया )

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बुधवार को उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब मुजफ्फरनगर से भारतीय किसान यूनियन के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी तादाद में किसान गौतमबुद्ध नगर में चल रहे किसानों के आंदोलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे।

इस दौरान खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित भंगेला चेक पोस्ट पर आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ गौतम बुद्ध नगर जा रहे बीकेयू कार्यकर्ताओं और किसानों को जबरन रोकने का प्रयास किया। जिसके चलते हाईवे के एक और लंबा जाम लग गया ।

आंदोलन स्थल के लिए कूच

दरसअल, आपको बता दे कि कल पश्चिम उत्तर प्रदेश में किसानों की राजधानी कहे जाने वाले सिसौली गांव में भारतीय किसान यूनियन की एक पंचायत हुई थी। जिसका नेतृत्व बीकेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने किया था। इस पंचायत में नरेश टिकैत में ऐलान किया था कि आज पांच मंडलों के पदाधिकारी गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करेंगे। जिसके चलते आज भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ो पदाधिकारी के साथ किसानों ने जब गौतमबुद्ध नगर आंदोलन स्थल के लिए कूच करना चाहा तो पुलिस ने उन्हें जबरन रोकने की कोशिश की जिसके चलते हाईवे पर हंगामा खड़ा हो गया। दिल्ली जा रहे बीकेयू के कार्यकर्ताओं की जानकारी देते हुए धीरज लटियायान प्रदेश महासचिव भारतीय किसान यूनियन ने जहाँ बताया कि जयंत चौधरी तो चले गए छोड़कर किसानों को और वहां जाकर चुप बैठ गए। समस्या यहां पैदा हो गई। अब भारतीय किसान यूनियन संयुक्त किसान मोर्चा यहाँ बच गए। गिरफ्तारी तो एक हिस्सा है ,आधार है । भारतीय किसान यूनियन की सन 87-88-89 में गिरफ्तारी हुई थी।

टारगेट पर संयुक्त किसान मोर्चा

एक-एक लाख किसान गिरफ्तारी देगा, हर थाने में गिरफ्तारी देंगे, जब तक की यह सब मांग नहीं मानी जाएगी। कृषि बिल जो भी मामले चल रहे सन 18 से चल रहे। उन सब पर जब तक सरकार संज्ञान नहीं लेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा, गिरफ्तारियां होंगी। अब तो गिरफ्तारियां घर से भी पुलिस उठावेगी। सब काम होंगे इसको दबाने की कोशिश करी जाएगी। टारगेट पर है संयुक्त किसान मोर्चा, सरकारों के बिल्कुल नहीं दबेगे, बिल्कुल भी चाहे परिणाम जो हो। पंचायत होगी, पंचायत का मतलब है कोई निर्णय लेना। एक निर्णय लेना जिस पर सभी भारत का किसान चलेगा। केवल संगठन बच गए, कोई पार्टी नहीं है । सब चले गए, सब भाजपा में शामिल हो लिए, दबा दिए गए। सरकार ने सब दबा दिए। लड़ाई होगी जेल भरो, आंदोलन भारत में जेल भरो आंदोलन चलेंगे अब जेल में देखेंगे कितनी जगह है। इनकी किसान जेल में होंगे सब गिरफ्तारियां देंगे सब। जब चाहे पुलिस गिरफ्तारी ले ले खुले हैं, बिल्कुल खुला मोर्चा।

इस घटना के दौरान एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी मीडिया के कैमरे से बचती हुई नजर आई। एसडीएम खतौली ने कैमरे पर कहा कि इसमें बाइट नहीं देंगे। सर देंगे, सर से बात कीजिए, हम नहीं देंगे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story