×

Muzaffarnagar News: बसपा पर नसीमुद्दीन बोले, अजब है दास्तां इसकी ...किसी से दिल नहीं मिलता, संभल जाने से रोके जाने पर भी भड़के

Muzaffarnagar News: नसीमुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं हमारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में संभल जाने का कार्यक्रम था। अजय राय और आराधना मिश्रा जो हमारी सीएलपी लीडर हैं, उनको लखनऊ से संभल जाना था और मुझे दिल्ली से जाना था।

Amit Kaliyan
Published on: 2 Dec 2024 10:48 PM IST
Muzaffarnagar News
X

Muzaffarnagar News

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अपने किसी पर्सनल कार्य से पहुंचे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बहुजन समाजवादी पार्टी पर चुटकी लेते हुए एक शायरी तक कह डाली। उन्होंने कहा कि मैं उनकी दास्तान बता रहा हूं ये दिल वालों की बस्ती है, अजब है दास्तां इसकी, कोई दिल से नहीं मिलता, किसी से दिल नहीं मिलता।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोके जाने पर कहा कि संभल जाते समय दिल्ली यूपी बॉर्डर पर हमें पुलिस द्वारा रोक दिया गया। इस दौरान हमने उनसे कहा कि जिनके घर में हत्याएं हुई हैं, उस शोकाकुल परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने हम जा रहे हैं लेकिन उन्होंने बोला कि वहां पर बवाल हो जाएगा। हमने कहा आप हमसे एफिडेविट ले लीजिए अगर वहां हमारे जाने से बवाल हो जाए तो उसकी जिम्मेदारी हमारी होगी, लेकिन पीछे का हम नहीं जानते।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि संभल मुद्दा एक थोड़े है ना, संभल तो नया नया आया है, संभल के बाद तो ख्वाजा साहब के मजार की बात आ गई, अजमेर की बात आ गई, बदायूं वाली मस्जिद की बात आ गई, मैंने सुना है स्वर्ण मंदिर की भी बात आ गई है, सुना है उसमें भी शिव मंदिर था। उन्होंने कहा कि मैं कहना चाहता हूं इन सब जगह क्या मंदिर थे, जहां मस्जिद या गुरुद्वारे बने हैं कोई और जगह नहीं थी। यह केवल और केवल भारतीय जनता पार्टी की एक साजिश है। इन्होंने जो बाई इलेक्शन में धांधली की है, जो अत्याचार इन्होंने इलेक्शन में किया है, लोगों को वोट नहीं डालने दी, इसके साथ इन्होंने महाराष्ट्र में जो बड़े पैमाने पर बेईमानी करके सरकार बनाई है, यह चाहते थे कि उधर लोगों का दिमाग ना जाए, लोग बोल ना पाएं कि यह गलत हुआ है। लोग कह ना पाएं कि पुलिस ने जबरदस्ती एक विशेष वर्ग के लोगों को वोट देने से रोका है। इसलिए दिमाग डायवर्ट कर दिया।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं हमारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में संभल जाने का कार्यक्रम था। अजय राय और आराधना मिश्रा जो हमारी सीएलपी लीडर हैं, उनको लखनऊ से संभल जाना था और मुझे दिल्ली से जाना था। मेरे साथ कई पूर्व सांसद थे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष थे। तो हमारे और नेताओं को मुरादाबाद से आना था, बिजनौर से भी जाना था। सारे नेताओं को उन्हीं के यहां हाउस अरेस्ट कर दिया गया। अजय राय को और आराधना मिश्रा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में हाउस अरेस्ट कर लिया गया। बाहर निकलने ही नहीं दिया गया।

कांग्रेस नेता सिद्दीकी कहते हैं मैं दिल्ली से चला था, मेरे साथ पूर्व सांसद बृजलाल खारी जो प्रदेश अध्यक्ष थे वह थे, नसीम खान साहब जो प्रदेश के सचिव है कांग्रेस पार्टी के वह थे, कुछ माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के लोग कुछ सोशल मीडिया के लोग, हम लोग कई गाड़ियों से जा रहे थे, जैसे ही हम दिल्ली से यू पी बॉर्डर पहुंचे, वहां कई सौ पुलिस वालों ने कई सब इंस्पेक्टर कई इंस्पेक्टर सी ओ कई एस पी ने हमें रास्ते में रोक लिया। कहा भाई आप वहां 10 तारीख तक नहीं जा सकते। हमने उनसे कहा कि भाई आपने ही 30 तारीख तक जाने को मना किया था। आपके आदेश का पालन करते हुए 30 तारीख तक जाने का हमने कोई कार्यक्रम नहीं बनाया हमने 2 तारीख का बनाया बोले वह अब 10 तारीख हो गई है। इस पर हमने कहा कि इसका मतलब यह क्या कि अब आप ने 10 तारीख कर दिया। आपने दिसंबर की, अब आप जनवरी कर देना। लेकिन एक नहीं मानी कई घंटे हम लोग वहां पर बॉर्डर पर रुके रहे इसके बाद हमको जबरदस्ती वापस किया गया वापस कर दिया गया। क्योंकि मेरा कार्यक्रम मुजफ्फरनगर में था मुझे संभल से आना था मुजफ्फरनगर संभल से आता तो लेट आता टाइम था मेरे पास मैं सीधा मुजफ्फरनगर आ गया यहां एक कार्यक्रम है उसमें शामिल होना है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story