TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: मृत गोवंशों से भरा कंटेनर मिलने से हंगामा, हिंदू संगठनों में रोष
Muzaffarnagar News: घटना की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस कंटेनर के कंडक्टर को पड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर LIC एनिमल टीम को बुलाकर जिंदा पशुओं का जहां इलाज शुरू कराया
मृत गोवंशों से भरा कंटेनर मिलने से हंगामा, हिंदू संगठनों में रोष (Photo- Social Media)
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक संदिग्ध खड़े कंटेनर से जहां 9 मृत गौवंश बरामद हुए है तो वहीं दो जिंदा गौवंश और एक बछड़ा भी इस कंटेनर से मिला है जिसमें बछड़े की हालत गंभीर है।
घटना की सूचना पर पहुंचे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस कंटेनर के कंडक्टर को पड़कर इसकी सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर LIC एनिमल टीम को बुलाकर जिंदा पशुओं का जहां इलाज शुरू कराया तो वहीं पुलिस ने इस कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दअसल, शुक्रवार सुबह खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित गंग नहर की पटरी पर एक संदिग्ध कंटेनर खड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि इस कंटेनर से बदबू आने के चलते जब आस-पड़ोस के लोगों ने कंटेनर में देखा तो इसमें मृत गौवंश पाए गए।
जिंदा गौवंशों का उपचार शुरू
जिसकी सूचना पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कंटेनर के कंडक्टर को पड़कर इस मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर से 9 मृत गोवंश जहां बरामद किए है तो वही इस कंटेनर से दो जिंदा गौवंश और एक बछड़ा भी पुलिस को मिला है। जिसकी गंभीर हालत को देखते हुए पुलिस द्वारा मौके पर जहां LIC एनिमल टीम को बुलाया गया जिसने जिंदा गौवंशों का उपचार शुरू किया। इस मामले में पुलिस ने कंडक्टर को हिरासत में लेते हुए कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस मामले में आलाधिकारियों का कहना है कि यह लोग मुरादाबाद की ओर इन गोवंशों को लेकर जा रहे थे लेकिन गोवंशों की कंटेनर में मौत होने के बाद यह लोग घबरा गए और इस कंटेनर को सड़क किनारे खड़ा कर दिया जिसे आज बरामद किया गया है।
इस घटना के बारे में जहां एक प्रत्यक्षदर्शी दीपक कुमार ने बताया कि मैं "आज सुबह अपने पशु खोलने के लिए आया था पशु खोलने के बाद मैं आकर देखा कि यहां एक गाड़ी खड़ी है, गाड़ी में ड्राइवर सो रहा था। गाड़ी का तिरपाल खुलवाकर जब मैंने देखा तो उसके अंदर कुछ मरी हुई और कुछ जिंदा गाय थी एक बछड़ा भी जिंदा था मैंने पुलिस को फोन करके बुलाया और फिर उनको सौंपा गया ड्राइवर पुलिस हिरासत में है इसमें दो गाएं जिन्दा हैं और नौ गाय मरी हुई हैं एक बछड़ा है वह जिंदा है।
पुलिस ने दी जानकारी
इसकी अधिक जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि आज सुबह थाना खतौली पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई की गंग नहर के किनारे एक लावारिस ट्रक खड़ा है जिसमें कुछ गोवंश है जिसमें से कुछ जिंदा है। इस सूचना पर तत्काल खतौली पुलिस द्वारा पहुंचकर इस ट्रक को देखा गया और इसमें पाया गया कि इसमें दो जिंदा गौवंश भरे हुए हैं और नौ जो गोवंश हैं वह मर गए हैं।
वहां मौके से कंडक्टर को हिरासत में लिया गया है, मौके से ड्राइवर फरार था कंडक्टर से लगातार पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में इन्होंने यह बताया है कि यह इन गोवंशों को भरकर मुरादाबाद की तरफ लेकर जा रहे थे वहां पर लेकिन जब इनको पता लगा कि यह गोवंश जो ठूंसकर भर रखे थे ट्रक में जब मृत्यु होना शुरू हुई तो यह लोग घबरा गए और यह वहां से वापस इन्होंने गाड़ी लाकर यहां पर गंग नहर पर छोड़ दी है यह गाड़ी किसकी है किसके द्वारा गोवंश भरे गए और यह पूरी घटना किसके द्वारा कारित गई है इसमें सीओ खतौली के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है और शीघ्र ही इसका अनावरण किया जाएगा और जो भी अभियुक्त होंगे उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।