Muzaffarnagar News: नशे में धुत गाड़ी सवार का आतंक, कई बच्चों को मारी टक्कर, 5 घायल

Muzaffarnagar News: नशे में धुत मैजिक चालक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई जब नशे की हालत में गांव कैथोड़ा की मुख्य मार्ग पर मदरसे के पास आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे खेल रहे थे तो नशे में मैजिक चालक ने खेलते हुए बच्चों को टक्कर मार दी।

Amit Kaliyan
Published on: 25 May 2025 10:57 PM IST
Drunk driver terrorized, several children hit, 5 injured
X

नशे में धुत गाड़ी सवार का आतंक, कई बच्चों को मारी टक्कर, 5 घायल (Photo- Social Media)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में नशे में धुत गाड़ी सवार का आतंक देखने को मिला, जिसमें सड़क पर खेल रहे आधा दर्जन से ज्यादा बच्चों को मैजिक चालक जोरदार टक्कर मारकर मोके से फरार हो गया। इस दुर्घटना में पांच बच्चे गंभीर रूप से चोटिल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

मैजिक चालक फरार

पूरा मामला मीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव कैथोड का है, जहां पर उस समय ह्ड़कंप मच गया, जब नशे में धुत मैजिक चालक की बड़ी लापरवाही उजागर हुई जब नशे की हालत में गांव कैथोड़ा की मुख्य मार्ग पर मदरसे के पास आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे खेल रहे थे तो नशे में मैजिक चालक ने खेलते हुए बच्चों को टक्कर मार दी। और जैसे ही भीड़ इकट्ठा होना शुरू हुई तो नशे में धुत मैजिक चालक मैजिक गाड़ी को छोड़कर मौके से रफू चक्कर हो गया।

पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल

इस हादसे के बाद मौके पर फैजल पुत्र शहजाद, असद पुत्र खालिद, शाह आलम पुत्र उम्मेद, जीशान पुत्र दाऊद सहित पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में आसपास के लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर ने अधिक गंभीरता के चलते जानसठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर कर दिया।

मौजूद ग्रामीणों की माने तो जैसे ही पुलिस को सूचना की तो मौके पर पहुंची पुलिस ने टाटा मैजिक गाड़ी को हिरासत में लेते हुए अग्रिम कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है पुलिस का दावा है कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मैजिक गाड़ी के आधार पर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी चालक को गिरफ्तार कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यातायात नियमों को लेकर जागरूकता अभियान हुआ फेल

लेकिन बड़ा सवाल है कि यातायात नियमों को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है लेकिन बावजूद उसके वहान एवं बड़ी गाड़ी चलाने वाले चालक सुधारने का नाम नहीं ले रहे हैं और लगातार हादसों को दावत दे रहे हैं इस सड़क हादसे में बड़ी सी लापरवाही कई मासूम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकती थी गनीमत रही के समय रहते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!