TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों का धंधा, सात को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के बेटे रक्षित त्यागी के द्वारा एक गैंग चलाया हुआ है जो इंस्टाग्राम के माध्यम से अवैध हथियार पिस्टल तमंचे कारतूस आदि बेचने का काम किया करता है।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने एक गिरोह के ऐसे 7 सदस्य को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है जो इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों को बेचने का धंधा किया करते थे।
दरसअल, पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश रहे विक्की त्यागी के बेटे रक्षित त्यागी के द्वारा एक गैंग चलाया हुआ है जो इंस्टाग्राम के माध्यम से अवैध हथियार पिस्टल तमंचे कारतूस आदि बेचने का काम किया करता है।
इस गैंग के पीछे एसओजी और नगर कोतवाली पुलिस लंबे समय से लगी हुई थी। जिसके चलते बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित बडकली फाटक के पास से 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने तीन अवैध पिस्टल, चार तमंचे, 7 मोबाइल फोन और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी जहाँ बरामद की है तो वही इस गैंग का सरगना रक्षित त्यागी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
गिरफ्त में आए इस गैंग के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह इंस्टाग्राम पर अवैध हथियारों के फोटो अपलोड कर इन हथियारों को बेचने का काम किया करते थे यह लोग एक पिस्टल को 50 से 60 हज़ार की कीमत में बेचकर मोटा मुनाफा कमाया करते थे। आलाधिकारियों की माने तो इस गैंग का सरगना रक्षित त्यागी चरथावल थाना क्षेत्र से एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिस पर दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया-
जिसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि "जनपद मुजफ्फरनगर में एस ओ जी टीम और थाना कोतवाली नगर की पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान क्रिमिनल इंटेलिजेंस है उसके आधार पर एक बड़ी कार्रवाई की गई है इसमें जो शासन से चिन्हित माफिया हैं मीनू त्यागी उसका एक गैंगस्टर पुत्र है रक्षित त्यागी इसके द्वारा एक गैंग चलाया जा रहा है जिसमें यह जनपद के आसपास के क्षेत्र में अवैध आर्म्स यानी पिस्तौल और तमंचे सप्लाई करने का काम या कर रहे हैं कुछ दिनों से इस इंटेल के आधार पर कल सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है
इनके कब्जे से तीन कंट्री मेड पिस्टल जो संभवत मध्य प्रदेश मेड हैं और इसके अलावा तीन तमंचे और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है उनके मोबाइल फोन्स बरामद किए गए हैं प्रारंभिक पूछताछ में यह पता चला है कि इसमें रक्षित त्यागी और उसके साथ में उज्जवल त्यागी अंकुर त्यागी यह लड़के हैं जो आसपास के क्षेत्र से जहां से पिस्तौल लेकर आते हैं पहले और उसके आसपास में क्षेत्र में यह अपने जो टारगेट्स हैं उनको सोशल मीडिया पार्टिकुलर इंस्टाग्राम के माध्यम से यह टारगेट करते हैं वहां पर फोटोस वगैरह अपलोड करते हैं और फिर जो कस्टमर होते हैं उनको यह फिजिकल जाकर के उसकी डिलीवरी सप्लाई करते हैं
इसमें एक पिस्तौल की कीमत लगभग 50 से 60000 के आसपास में यह बेचते हैं और फिर उसके बाद में यह आगे उसमें और थोड़ा मुनाफा कमा के उसको आगे भी उसमें एक चैन डेवलप हुई है अभी इसमें सात अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है कुछ लोगों के नाम हमको और मिले हैं इसके अलावा जो रक्षित त्यागी है वह कल मौके पर नहीं आया था उसको अभी इस मुकदमे में वांछित रक्खा गया है शीघ्र ही उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी और पूरी चैन को ध्वस्त किया जाएगा इसमें जो दबंगई करने वाले या या जो इस तरह के आम शोहरत जो ठीक नहीं होती यह लोग तमंचों का शौक रखते हैं या पिस्टल का शौक रखते हैं वह लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन लोगों की प्रोफाइल को देखकर के और उसके बाद में फिर इनसे इसकी डिमांड की जाती है और फिर आगे के आधार पर उनकी सप्लाई की जाती है
अभी हमने दो कस्टमर मौके से पकड़े हैं इसके अलावा इन्होंने कुछ और अन्य लोगों को पिस्तौल सप्लाई करना स्वीकार किया है जिससे पुलिस अलग से करवाई करेगी इसमें जो गैंग का सरगना है रक्षित त्यागी यह थाना चरथावल का हिस्ट्री सीटर है इस पर एक दर्जन के आसपास मुकदमे पंजीकृत हैं इसके अलावा जो उज्जवल त्यागी और अंकुर त्यागी हैं और एक ऋतिक त्यागी नाम का लड़का है इन पर भी पूर्व में मुकदमे पंजीकृत हैं इसमें लूट और जान से मारने की नियत से फायरिंग करने के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमे पहले से पंजीकृत हैं।