TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: भांजे संग मामी फरार, मामा को मेरठ कांड की धमकी
Muzaffarnagar News: रीता से सोनू को तीन बच्चे भी हैं, सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक से बीती 19 मार्च को रीता घर से फरार हो गई थी। जिसके बाद सभी जगह तलाश करने पर जब रीता का कही पता नही चला तो पीड़ित पति सोनू ने इसकी शिकायत थाने में की।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित एसएसपी कार्यालय पर आज एक पति अपनी पत्नी की बरामद को लेकर आलाधिकारियों से गुहार लगाने पहुंचा। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने तीन बच्चों को छोड़कर प्रेम प्रसंग के चलते उसके भांजे के साथ फरार हो गई है। उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके भांजे मोनू के घर ही रह रही है।
दरसअल, जानसठ कोतवाली क्षेत्र स्थित तिसंग गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली क्षेत्र के गलोपुर तल्हेड़ी गांव की एक 35 वर्षीय रीता नाम की युवती के साथ हुई थी। रीता से सोनू को तीन बच्चे भी हैं, सब कुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक से बीती 19 मार्च को रीता घर से फरार हो गई थी। जिसके बाद सभी जगह तलाश करने पर जब रीता का कही पता नही चला तो पीड़ित पति सोनू ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसके चलते जानकारी मिली की रीता अपने पति सोनू की बहन के लड़के यानि की अपने भांजे मोनू के साथ प्रेम प्रसंग के चलते फरार हो गई थी।
भांजे मोनू के घर ही रह रही मामी
जिसके चलते कुछ दिन पूर्व मेरठ जनपद के मवाना थाना पुलिस ने इन दोनों को बरामद भी कर लिया था। जिसके बाद रीता को पुलिस ने उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था लेकिन आज जब पीड़ित पति सोनू एसएसपी कार्यालय पर आलाधिकारियों से अपनी पत्नी की बरामद की को लेकर गुहार लगाने पहुंचा था तो उसने बताया कि उसकी पत्नी उसके भांजे मोनू के घर ही रह रही है।
रीता और मोनू (Photo- Social Media)
पीड़ित पति सोनू वह कहना है कि उसने अपनी पत्नी रीता से जब बात की तो उसने कहा कि हमारे पीछे मत आओ वरना अच्छा नहीं होगा अब सोनू को जहाँ अपनी पत्नी और उसके प्रेमी मोनू से अपनी जान को खतरा है तो वहीं वह अपने बच्चों के लिए चाहता है कि उसकी पत्नी लौटकर वापस आ जाए।
सोनू ने बताया
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पीड़ित पति सोनू ने बताया की हम खेत में गन्ना छिल रहे थे तो वहां से बताया मेरी छाती में दर्द है मैं उसे घर लाया उसे दवाई दिलवाई इंजेक्शन लगवाया हमने सोचा जब तक आराम लगेगा नहीं तो खतौली डॉक्टर के यहां दिखा लेंगे मैं चला गया गन्ने भरने और वह लड़की को लेकर चली गई थोड़ी देर बाद मोनू एक लड़का है उसके साथ गई है मोनू हमारा भांजा लगता है हमें तो नहीं पता कब से संबंध है उसके मोनू से सन 2013 में हमारी शादी हुई थी यह अभी 19 मार्च तारीख में गई है एक लड़की को लेकर गई थी वह तो वापस आ गई हमारे तीन बच्चे हैं अपने साथ जो सामान लेकर गई है उसमें ₹40000 हैं और जेवर वगैरह हैं मुझे उनसे यह डर है कि कभी मुझे भी जान से न मार दें।
पत्नी ने मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया- पीड़ित
मेरठ की तरह, जैसे मेरठ में ड्रम में पैक कर दिया था उसने बोला था कि मेरा पीछा मत करना नहीं तो तेरा भी इलाज कर देंगे मैंने नंबर भी मिलाने की कोशिश की मेरा नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल रखा है मैं पुलिस के पास पहुंचा था पुलिस ने भी अब तक कुछ नहीं किया मेरी पत्नी का नाम रीता है भांजे का नाम मोनू है मैं तो चाहता हूं कि वह आ जाए तो अच्छा ही है, मुझे खतरा भी है बच्चों की वजह से चाहता हूं कि वह आ जाए, बच्चों का मन नहीं लगता उसके बिना।