Muzaffarnagar News: हिन्दू युवक- मुस्लिम युवती के साथ अभद्रता की वायरल वीडियो पर एक्शन, पुलिस स्टेशन मे अभद्रता करने वाले आरोपी घुटनो के बल रेंगते नजर आए

Muzaffarnagar News: घटना मंगलवार 12 अप्रैल की है जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक युवती को पब्लिक के चंगुल से निकलवा कर जहां थाने पहुंचा तो वहीं पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

Amit Kaliyan
Published on: 13 April 2025 10:30 PM IST
Muzaffarnagar News: हिन्दू युवक- मुस्लिम युवती के साथ अभद्रता की वायरल वीडियो पर एक्शन, पुलिस स्टेशन मे अभद्रता करने वाले आरोपी घुटनो के बल रेंगते नजर आए
X

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें एक बुर्खा पहने एक मुस्लिम युवती और हिंदू युवक के साथ कुछ लोग बदसलूकी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। घटना के दौरान किसी व्यक्ति ने यह पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार 12 अप्रैल की है जिसकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँची थी। जिसके बाद पुलिस ने युवक युवती को पब्लिक के चंगुल से निकलवा कर जहां थाने पहुंचा तो वहीं पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

दरसअल, खालापार निवासी फरहाना नाम की एक महिला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में सचिन नाम के एक युवक के साथ क़िस्त उगाही का काम किया करती है। जिसके चलते आरोप है कि मंगलवार को फरहाना ने सुजड़ू गांव निवासी शमा पत्नी शाहनवाज के यहां से किस्त लेने के लिए अपनी बेटी फरहीन को सचिन के साथ भेजा था। जिस समय फरहीन और सचिन बाइक पर सवार होकर सुजड़ू गांव जा रहे थे तो खालापार मौहल्ले में स्थित दर्जी वाली गली में 8-10 लोगों ने उन्हें जबरन रोक लिया पीड़ित युवती फरहीन का आरोप है कि इस दौरान इन सभी लोगों ने उनके साथ गाली गलौज और बदसलूकी करते हुए मार पिटाई की घटना को अंजाम दिया। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने ये पूरा वाक्या अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहाँ किसी तरह युवक युवती को इन लोगों के चुंगल से निकलवा कर थाने पहुंचा तो वही पुलिस ने पीडीत युवती फरहीन की लिखित शिकायत पर इस मामले में बीएनएस 2023 की धारा 115(2),352,191(2) और 74 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए इस घटना के 6 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

जिसकी जानकारी देते हुए सीओ सिटी राजू कुमार साव ने बताया कि कल दिनांक 12 अप्रैल 2025 को शाम के समय लगभग 4 से 4:30 बजे के बीच में थाना भवन शामली का रहने वाला एक हिंदू युवक और खालापार कस्बे की रहने वाली मुस्लिम युवती उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के लोन की किस्त को सुजड़ू कस्बे से जब कलेक्ट करके आ रहे थे तो खालापार कस्बे में ही दर्जी वाली गली के सामने स्थानीय कुछ लोगों ने इनको रोक कर उनके साथ दुव्यहार किया तथा इनके साथ मारपीट की इस संबंध में थाना खालापार पुलिस पर जब सूचना प्राप्त हुई पक्षकारों से बात की गई पूरे घटना कर्म की जांच की गई तहरीर प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत कर दिया गया है इस घटना के संबंध में कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया था उसे वीडियो में यह घटना होता दिख रहा है उसे वीडियो में जिन लोगों द्वारा घटना किया जा रहा है उनको ताजदीक किया जा रहा है कल अभी तक छह लोग तजदीक हुए हैं उन छे को खालापार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य व्यक्ति जो उसमें वित्तीय तजदीक हैं उनको शीघ्र ही तजदीक करके उन पर भी विद्त कार्यवाही किया जा रहा है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story