×

Muzaffarnagar News : साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान, कहा - आज कारसेवकों की आत्मा होगी प्रसन्न

Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छह दिसंबर को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।

Amit Kaliyan
Published on: 6 Dec 2024 6:15 PM IST
Muzaffarnagar News : साध्वी प्राची ने दिया बड़ा बयान, कहा - आज कारसेवकों की आत्मा होगी प्रसन्न
X

Muzaffarnagar News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छह दिसंबर को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। इस बीच मुजफ्फरनगर पहुंची साध्वी प्राची ने शौर्य दिवस पर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि जिन कारसेवकों ने अयोध्या में अपना बलिदान दिया था, आज उनकी आत्मा प्रसन्न होगी। वहीं, उन्होंने सपा नेता कादिर राणा को रेपिस्ट बताते हुए फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है। बता दें कि छह दिसंबर को अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंश किया गया था, जिससे लेकर शौर्य दिवस और काला दिवस मनाया जाता है।

मुजफ्फरनगर पहुंची हिंदूवादी नेत्री ने साध्वी प्राची ने भी शौर्य दिवस पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आज हिंदुओं के लिए गर्व की बात है, क्योंकि बाबर न तो हिंदुस्तानी था, न ही यहां जन्मा था और न ही उसकी यहां मौत हुई थी, फिर उसका ढांचा किस बात के लिए था। उन्होंने कहा कि 500 सालों के कलंक को हिंदुओं ने थोड़ी ही देर में ही उस दिन तहस-नहस करके दिखा दिया था। वह हमारे लिए बड़ी खुशी के पल थे, क्योंकि हम उस पल के चश्मदीद गवाह थे। उन्होंने कहा कि उस ढांचे को तोड़ने के लिए हमने पूरी मेहनत और मशक्कत की थी। जिन कार सेवकों के बलिदान दिया है, आज उनकी आत्मा प्रसन्न होगी।

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम के साथ जिन लोगों ने अभद्रता की है, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी ही चाहिए। उन्होंने कि सपा नेता कादिर राणा पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि वह रेपिस्ट है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से चलकर दो बच्चियां मुजफ्फरनगर की सड़कों पर जा रही थी। ये वही कादिर राणा है, जिसने उन दो बच्चियों को उठाकर उनके साथ गैंगरेप किया था। इसको फांसी की सजा होनी चाहिए।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story