TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: सीसीटीवी में कैद ख़ौफ़नाक सड़क हादसा, 2 की मौत, 2 घायल
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में तेज रफ्तार कार का ट्रक से सामना, 2 की मौत, 2 घायल, घटना सीसीटीवी में कैद।
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सड़क पर चीख-पुकार मच गई, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार एक ट्रक से जा टकराई। इसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना पास ही स्थित एक होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे बाद में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
दरअसल, रामराज थाना क्षेत्र के बिजनौर-मीरापुर रोड पर आज एक ट्रक और अनियंत्रित टियागो कार आमने-सामने टकरा गए। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने कार सवार चार लोगों को अस्पताल भेजा। इलाज के दौरान कार चालक लक्ष्य और प्रियंका की मृत्यु हो गई, जबकि रिया और मयंक का बिजनौर के एक अस्पताल में इलाज जारी है और उनकी स्थिति चिंतित बनी हुई है।
बताया गया है कि मयंक और लक्ष्य सगे भाई हैं, जो बिजनौर निवासी हैं। लक्ष्य दिल्ली में किसी होटल में काम करता था। मयंक अपनी पत्नी रिया और साली प्रियंका के साथ लक्ष्य को दिल्ली छोड़ने गया था। दिल्ली से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई।
कार के परछक्के उड़ गए
घटना होटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फुटेज में टक्कर इतनी भीषण दिखती है कि कार के परछक्के उड़ गए।
बरहाल इस घटना के बारे में अधिक जानकारी देते हुए को जानसठ सीओ जानसठ मुजफ्फरनगर, यतेंद्र सिंह नागर ने बताया कि सुबह मीरापुर से बिजनौर रोड पर मोंति होटल के सामने (ग्राम देवल, थाना रामराज) के पास एक एक्सीडेंट की सूचना मिली। पुलिस पहुंची तो ट्रक और कार आमने-सामने टकराए मिले। कार में चार लोग सवार थे — लक्ष्य, मयंक, रिया और प्रियंका। इलाज के दौरान लक्ष्य और प्रियंका की मौत हो गई, जबकि रिया और मयंक का इलाज पुलकित अस्पताल में जारी है। प्रथम दृष्टया इस हादसे का कारण कार की अधिक रफ्तार और संतुलन खो जाना माना जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!