Muzaffarnagar News: विशेष समुदाय के लोगों ने बारात पर किया हमला, आधा दर्जन से ज्यादा घायल

Muzaffarnagar News: बारात पर हमले की सूचना पर तुरंत आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए आरोपियों की धड़ पकड़ शुरू कर दी है।

Amit Kaliyan
Published on: 6 March 2025 10:19 PM IST
Muzaffarnagar News: विशेष समुदाय के लोगों ने बारात पर किया हमला, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
X

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में कश्यप समाज की बारात पर गैर समुदाय के लोगों ने उस समय लाठी डंडों से हमला बोल दिया जब चढत के दौरान बारातियों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। जिसके चलते आतिशबाजी की चिंगारी से एक लकड़ी के ढेर में आग लग गई थी इस आग को तो तुरंत बुझा दिया गया

लेकिन इसके बाद गैर समुदाय के लोगों ने बारात पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें तकरीबन आधा दर्जन बारातियों को गंभीर चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय है।बारात पर हमले की सूचना पर तुरंत आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए आरोपियों की धड़ पकड़ शुरू कर दी है।

दरसअल बताया जा रहा है कि आज चरथावल थाना क्षेत्र स्थित नगला राई गांव से नरेश कश्यप के बेटे विकास कश्यप की बारात तितावी थाना क्षेत्र स्थित सैदपुरा गांव मैं आई थी इस दौरान बारद्वारी के समय बारातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चिंगारी से एक घर के बाहर पड़ी सरताज नाम के ग्रामीण की लकड़ियों में आग लग गई थी। जिसके चलते सरताज के परिवार ने लाठी डंडों से बारातियों पर हमला बोल दिया। जिसमें तकरीबन आधा दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।इस बारे में जहाँ एक बाराती मुकुल कश्यप ने बताया कि ऐसा हुआ कि कुछ वहां हम बारात में थे पटाखे छुट्टी हैं पटाखों से आग लग गई थी थोड़ी वह हमने बुझा भी दी थी कोई दिक्कत नहीं थी मगर वे लोग तैयारी से थे उन्होंने डंडे आदि से मारपीट शुरू कर दी हमला किया है बारातियों पर काफी आदमी घायल हैं पथराव भी पूरा किया है पुलिस प्रशासन जो चाहेगा वह कर सकता हैं।

मगर मुझे उम्मीद नहीं है कि वह लोग कुछ करेंगे राई नगला से बारात आई थी और सैदपुर गांव में बारात गई थी बारात में नाच गाना हो रहा था सबका बर्दवारी हो रही थी अचानक से हमला किया पूरी तैयारी के साथ हमला करने वाले मुस्लिम समुदाय से थे 2530 लोग हमला करने वाले थे 12 13 लोग घायल है हम तो कार्रवाई चाहते हैं।

वही एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल की माने तो आज गांव सैदपुर थाना तितावी में एक बारात आई थी यहां पर एक दूसरे पक्ष के साथ वाद विवाद हुआ है मारपीट हुई है कई लोग इसमें घायल हुए हैं सभी घायलों का सी एच सी बघरा में मेडिकल करवाया जा रहा है और पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर इसमें बहुत ही सख्त धाराओं में इसमें मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा जितने भी इसमें आरोपित हैं सब के विरुद्ध बहुत सख्त विधिक करवाई अमल में लाई जाएगी इसमें अभी 5 से 6 लोग सी एच सी बघरा में और भी जिनके चोट है किसी के कम चोट है ज़्यादा चोट है जिनके भी चोट है सबका मेडिकल करवाया जा रहा है और सभी जो इसमें अभियुक्त हैं सब को चिन्हित कर इसमें सबके विरुद्ध सख्त विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!