TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
Muzaffarnagar News: मीरापुर विधानसभा सीट पर कल 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसके चलते आज नगर में स्थित नवीन मंडी स्थल से जिला प्रशासन के द्वारा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है।
मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां पूरी, पोलिंग पार्टियां हुई रवाना: Photo- Newstrack
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश की मीरापुर विधानसभा सीट पर कल 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। जिसके चलते आज नगर में स्थित नवीन मंडी स्थल से जिला प्रशासन के द्वारा पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है। जिसके बारे में जानकारी देते हुए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया है कि मीरापुर के इस उप चुनाव में 328 बूथ के साथ 328 पोलिंग पार्टियों रवाना किया गया है। इस पूरी विधानसभा को 33 सेक्टर 6 जून में बांटा गया है चुनाव के दौरान 164 बूथों पर वेब कास्टिंग भी हो रही है जिसकी लाइव मॉनिटरिंग माननीय आयोग द्वारा की जाएगी इसके अतिरिक्त 57 सेक्टर पर वीडियोग्राफर भी तैनात किए गए हैं साथ ही 95 पोलिंग केंद्र पर माइक्रो आब्जर्वर भी लगाए गए हैं।
शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए फोर्स की तैनाती
आपको बता दें कि कल के चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करने के लिए फोर्स की तैनाती को लेकर एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा बताया गया कि इस चुनाव में 151 पोलिंग सेंटर है जिसमें 360 सब इंस्पेक्टर 2000 से ज्यादा कांस्टेबल तैनात रहेंगे साथ ही तीन कंपनी पीएसी और सेंट्रल पैरामिलिट्री की 8 कंपनियों को चुनाव में लगाया गया है।
दरअसल, कल होने वाले इस उपचुनाव में आजाद समाज पार्टी से जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी से शाहनजर, एआइएमआइएम से अरशद राणा, समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा और एनडीए से लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल इस चुनावी मैदान में है बताया जा रहा है कि इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा और लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल में सीधी सीधी टक्कर होने वाली है।
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने दी जानकारी
एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने जहां इस चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि देखिए आप सभी जानते हैं कि जो जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा है उसका उप निर्वाचन होना है और आज हमारी सारी पोलिंग पार्टियों कुकड़ा मंडी परिसर से रवाना हो रही है, कुल मीरापुर विधानसभा में 328 बूथ हैं, इसके साथ ही 328 पोलिंग पार्टिया निर्मित है सारी पोलिंग पार्टी आज यहां से रवाना हो रही है इस पूरी विधानसभा को हमने 33 सेक्टर 6 जोन में बाटा है सभी स्तरों पर अधिकारी तैनात किए हैं इसके अतिरिक्त हम लोगों ने जोन से ऊपर सुपर जोन अधिकारी एसडीएम रैंक के अधिकारी हम लोगों ने लगाए हैं और तीन हमने सुपर सुपर जोन में भी बनता है
हम लोगों ने एडीएम स्तर के अधिकारी हम लोगों ने लगा रखे हैं कुल जो विधानसभा है उसके 164 बूथों पर 50% बूथों पर वेबकास्टिंग भी हो रही है जिसमें लाइव मॉनिटरिंग माननीय आयोग द्वारा किया जाएगा इसके अतिरिक्त 57 सेंटर वीडियोग्राफर भी तैनात किए गए हैं और 95 पोलिंग सेंटर पर माइक्रो ऑब्जर्वर भी हम लोगों ने लगाए हैं जो मान्य परेक्षक महोदय को डायरेक्ट रिपोर्ट करेंगे इस प्रकार से हम लोगों ने बूथों की तैयारी और पोलिंग की तैयारी हमारी पूरी है आज हमारी पोलिंग पार्टीया रवाना है तो आज हम लोगों ने अपने तैयारी पूरी कर ली है देखिए फोर्स का सारा अरेंजमेंट एस एस पी सर के स्तर पर हुआ है और सी ए पी एफ की भी फोर्स है पर्याप्त और बाहरी जनपदों से फोर्स है तो फोर्स पर्याप्त है 33 सेक्टर में बांटा गया और 6 जोन में बांटा गया है।
तो वही एसपी अभिषेक सिंह की माने तो जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत फोर्स डिप्लॉयइंटमेंट कर दिया गया है हमारे यहां टोटल 151 पोलिंग सेंटर हैं इसमें 360 सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर 2000 से ज्यादा संख्या में कांस्टेबल तैनात है इसमें तीन कंपनी पीएसी और सेंट्रल पैरामिलेट्री की आठ कम्पनिया तैनात की गई है इसमें जितने हमारे जितने भी वल्नरेबल और क्रिटिकल केंद्र हैं उन पर सब पर सी ए पी एफ का आधा सेक्शन तैनात किया गया है कुल 106 पोलिंग सेंटर पर सी ए पी एफ से आच्छादित किया गया है इसके अलावा हमारे यहां बाउन डॉउन की करवाई है ओर अन्य लॉ एंड ऑर्डर संबंधित कार्यवाईया पूरी कर ली गई है कल 20 तारीख को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्वक कराया जाएगा।
अगर जातिगत आंकड़ों की बात करें तो मीरापुर विधानसभा सीट पर-
कुल मतदाता-3,30,000
मुस्लिम -1,25,000
हिन्दू -2,05,000
ब्राह्मण - 6,000 हजार
दलित - 55,000 हजार
जाट-35,000
गुर्जर-18,000
पाल-14,000
सैनी-14,000
राजपूत-15,000
कश्यप-12,000
प्रजापति -10,000
बनिया-6,000
सिख-5000
बंजारा-5000
अन्य हिन्दू -15,000
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!