Muzaffarnagar News: अय्यासी के अड्डे पर छापेमारी, रेस्टोरेंट पर सील की कार्रवाई

Muzaffarnagar News: एक रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य की सूचना पर छापेमारी की छापामारी के दौरान टीम को रेस्टोरेंट के अंदर छोटे-छोटे लकड़ी के केबिनों में आपत्तिजनक सामग्री मिली है।

Amit Kaliyan
Published on: 21 Dec 2024 10:42 PM IST
Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)
X

Muzaffarnagar News ( Pic- Newstrack)

Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस और AHTU की टीम ने एक रेस्टोरेंट में अनैतिक कार्य की सूचना पर छापेमारी की छापामारी के दौरान टीम को रेस्टोरेंट के अंदर छोटे-छोटे लकड़ी के केबिनों में आपत्तिजनक सामग्री मिली है। जिसके चलते रेस्टोरेंट को सील कर पुलिस ने रेस्टोरेंट मालिक और उसके बेटे को गिरफ्तार कर अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरसअल मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी लिंक रोड कहां है जहां पर स्थित बुद्धा कैफे ( रेस्टोरेंट ) पर पुलिस को अनैतिक कार्य के धंधे की सूचना मिली थी। जिसके चलते स्थानीय पुलिस ने AHTU की टीम के साथ रेस्टोरेंट पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के अंदर लकड़ी के बने हुए छोटे-छोटे कई केबिन मौजूद मिले है जिनमें टीम को आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली है। जिसके चलते पुलिस द्वारा इस रेस्टोरेंट को सील कर रेस्टोरेंट मालिक यशपाल गुप्ता और उसके बेटे उज्जवल गुप्ता को गिरफ्तार कर इस मामले में अपनी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि यह थाना नई मंडी थाना क्षेत्र के जेल चौकी क्षेत्र में बुद्धा नाम का एक कैफे था। इसमें गैर कानूनी कार्य की सूचना मिलने पर एएचटीयू और थाना पुलिस द्वारा यहां टीम बनाकर के रेड डाली गई तो मौके पर जो खाने का रेस्टोरेंट है। इसके पीछे कई सारे केबिन्स मिले। इसमें बहुत सारी आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। जिससे पुष्टि होती है, उन आरोपों की। अब यहां पर इस पर मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है और मजिस्ट्रेट के साथ इसको सील किया जा रहा है। यह जितने भी खाने-पीने के कैफेज और रेस्टोरेंट हैं, अब इसमें अभियान चला करके चेकिंग कराई जाएगी और सभी को नोटिस दिया जाएगा, जहां पर ऐसी संदिग्ध कार्यों के अगर सूचना मिलती है। तुरंत उसमें वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और की भी जाएगी।

Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!